shiksha portal ddo wise list and student tracking

                    shiksha protal ddo wise report kese dekhe ?

Shiksha portal do wise report


DDO WISE REPORT KYA HE ? 

म.प्र. शिक्षा  पोर्टल  पर ब्लॉक की सभी स्कूल को  निर्देशा  अनुसार   DDO का  बनाये गए हे  जिन्ह आहरण सवितरण अधिकारी कहते हे जो अपने क्षेत्र स्कूल के स्कॉरशिप का ऑनलाइन वितरण करवाते हे  उक्त  अधिकारी दवार जो अपने स्कूल की रिपोर्ट निकली जाती हे जिसे DDO WISE REPORT कहते हे  

 DDO अन्तर्गत आने वाले विद्यालयो में  कितने बच्चे दर्ज है तथा कितने बच्चो की प्राफाईल अपडेट कर दी गई कितने बच्चो को स्कॉरशिप मिल कितने शेष हे  तथा यहा तक कि संबंधित संस्था में कितने बच्चे की नाम सहित सूची प्राप्त किस प्रकार डीडीओ स्तर से की जाती है उसके बारे में देखेगे।

school wise samagra scholarships student status



  • मेन मेन्यु में स्कालरशिप मेनेमेंट पर जाए। 

  •     रिपोर्ट में 1.1 DDO WISE SUMMARY OF ENROLOLEMNT IN SCHOOL इन स्कूल पर जाए।

       
  •     एकेडमिक ईयर और केप्चर कोड एंटर कर सो रिपोर्ट पर क्लिक करे आपको समग्र शिक्षा पोर्टल मैपिंग की DDO  वार रिपोर्ट दिखेगी या DDO Wise Class Enrollment on Samagrafor Government Middle Schools
  •     अपना डीडीओ खोजे और डीडीओ पर क्लिक करे। (डीडीओ निले रंग में होगा उस पर क्लिक करे) डीडीओ खोजने  के लिए ctrl+f दबाए और डीडीओ नाम लिखकर एन्टर करे।

  •  तत्पश्चात आपके डीडीओ के अन्तर्गत सभी स्कूल आ जावेगी । अपनी स्कूल खोजे ।
  •  अपनी स्कूल के सामने दर्ज नामांकन होगा उस पर क्लिक करे] जो निलें रंग में प्रदशित होगा।करने पर Class WiseEnrollment on Samagra for Schools.School NameSchool Wise Samagra ScholarshipsStudent की लिस्ट प्रदर्शित हो जायेगी।

 



shikshaportal.mp.gov.in student tracking scholarship status

School Student Tracking mp

  • समग्र पोर्टल पर लाॅगइन करे
  • मेन मेन्यु में स्कालरशिप मेनेमेंट पर जावे। 
  • रिपोर्ट पर क्लिक करे। 
  • 1.1 डीडीओ वाईस समरी आफ इंरोलमेन्ट इन स्कूल पर जाए। एकेडमिक ईयर और केप्चर कोड एंटर कर सो रिपोर्ट पर क्लिक करे।
  • PROFIL ALERTS  मे अप्लीकेशन स्ट्टस पर जावे।  
  •  समग्र आईडी एवं सत्र चुनकर बच्चे की स्थिति का पता लगावे। 
या लिंक पर क्लीक कर के भी देख सकते हे http://shikshaportal.mp.gov.in/Public/Students/Default.aspx

यह भी जाने 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ