सीखने के ऊपर कुछ अच्छे विचार best thought (ache vichar)
सीख देने वाले स्टेटस
आज आपके लिए मैं सीखने के ऊपर कुछ अच्छी बाते लेकर आया हूॅ। जो मैंने एक हस्तलिखित काॅपी से मिल है।
“कर सको तो आदर करो
अनादर करना मत सीखो”
“बन सको तो रक्षक बनो
भक्षक बनना मत सीखो”
“दे सके तो प्यार दो
नफरत देना मत सीखों”
“दिखा सको तो राह दिखाओ
पथ भटकाना मत सिखो”
“कमा सको तो पुण्य कमाओ
पाप कमाना मत सीखो”
“दे सको तो ज्ञान दो
अज्ञानी बनाना मत सीखो”
“रह सको तो नशा मुक्त रहो
नशे मे मरना मत सीखो”
“बचा सको तो जान बचाओ
जान लेना मत सिखो”
“बिछा सके तो फूल बिछाओ
काटे बिछाना मत सीखों”
“बोल सको तो अच्छा बोलो
बुरा बलाने से चुप रहना सिखो”