mobile se document scan kar pdf fille kese banaye

 

mobile se document scan kar pdf fille kese banbanaye

आज हमें आवश्कता होने पर अपने कुछ डॉक्यूमेंट अपने करीबियों को भेजना होता हे WHATASAAP, EMAIL , TELGRAM ETC  के दवारा हम अपने करीबियों को वह डॉक्युमेंट भेज सकते हे किन्तु कई बार हमें बहुत सारे डॉक्युमेंट भेजना होता हे जिसे हम इमेज के रूप में भेजे तो सामने वाले को उन डॉक्यूमेंट को पढ़ने में समस्या हो सकती हे जिसेक समाधान के लिए हम पीडीऍफ़ का इस्तेमाल करते हे पीडीऍफ़ फइल बनाने के लिए बहुत से सॉफ्टवेर उपलब्ध हे |  लेकिन आप मोबाइल में डायरेक्ट डॉक्यूमेंट को स्कैन कर पीडीऍफ़  फाइल बना सकते हे
तो आइये mobile se document scan kar pdf fille kese banan सकते हे 


मोबाइल डॉक्यूमेंट स्कैन करना पीडीऍफ़ फाइल कैसे बनाये 

वैसे तो प्ले स्टोर में बहुत सारे अप्प हे जो  डॉक्यूमेंट को स्कैन कर पीडीऍफ़ फाइल में बनते हे लेकिन में आपको डॉक्यूमेंट स्केनर के बारे में बातना चाहुगा 

डॉक्यूमेंट स्कैनर क्या है । DOCUMENT SCANNER kya he?

यह मोबाइल से डॉक्यूमेंट को स्कैन करने और  पीडीऍफ़  बनाने का अप्लीकेशन हे जो भारत का ही एप्प हे यह एप्प एंडरॉइड 4. 0 या उससे अधिक के वर्जन पर चलेगा | वर्तमान में इसका अपडेट वर्जन 6 . 0 . 2  है 

डॉक्यूमेंट स्कैनर के फीचर 

  • इसके फिचर की बात की जाये तो 
  • यह डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकता हे उसके पीडीऍफ़ फाइल बना सकता हे 
  • स्कैन की क़्वालिटी को मेनुवली घटा - बढ़ा सकते हे 
  • इमेज स्कैन कर उसे क्रॉप कर सकते हे 
  • इमेज को लाइटन, कलर और डार्क जैसे मोड में ऑप्टिमाइज़ कर सकते हे
  • फ़ोल्डर और उप फ़ोल्डर्स में अपने डक्यूमेंट को रख सकते हे
  • डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ या JPEG में सेव कर शेयर कर सकते है
  • स्कैन QR कोड / बार-कोड
  • क्यूआर कोड जनरेट कर सकते हे
  • शेयर स्कैन क्यूआर कोड
  • A1 से A-6 तक विभिन्न आकारों में PDF बना सकते हैं और जैसे पोस्टकार्ड, पत्र, नोट आदि।
और भी इसके फीचर हे आपको इसके सारे फीचर का उपयोग करना है तो इसके पैड वर्जन लेना होगा | 

डॉक्यूमेंट स्कैनर  विशेषताएं:

  • बेस्ट डॉक्यूमेंट स्कैनर . इसमें वो सभी फीचर्स होते हैं जो एक स्कैनर के पास होने चाहिए।
  • .पोर्टेबल डॉक्यूमेंट स्कैनर . इस डॉक्यूमेंट स्कैनर को अपने फोन में रखने से आप फ्लाई पर किसी भी चीज को जल्दी स्कैन करके अपना समय और प्रयास बचा सकते हैं।
  • पेपर स्कैनर . ऐप थर्ड पार्टी क्लाउड स्टोरेज ;ड्राइवए फोटोज़द्ध प्रदान करता है जहां आप पेपर स्कैन कर सकते हैं और क्लाउड स्टोरेज पर सेव कर सकते हैं।
  • सर्वश्रेष्ठ दस्तावेज़ स्कैनर लाइट . स्कैन आपकी डिवाइस में छवि या पीडीएफ प्रारूप में सहेजे जाते हैं।
  • पीडीएफ डॉक्यूमेंट स्कैनर . एज डिटेक्शन फीचर के साथ पीडीएफ अतिरिक्त रूप से स्कैन करता है।
  •  सभी प्रकार के डॉक्टर स्कैन . रंग में स्कैनए ग्रेए स्काई ब्लू।
  • आसान स्कैनर . ए 1ए 2ए  3ए  4 आदि जैसे किसी भी आकार के दस्तावेजों को स्कैन और इंस्टेंट प्रिंट आउट करें।
  • पोर्टेबल स्कैनर . एक बार इंस्टॉल किया गया डॉक स्कैनर हर स्मार्टफोन को पोर्टेबल स्कैनर में बदल सकता है।
  •  पीडीएफ निर्माता . स्कैन की गई छवियों को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली पीडीएफ फाइल में बदलें।
  • क्यूआर कोड स्कैनर . इस ऐप में क्यूआर कोड स्कैनर सुविधा भी है।
  • बार.कोड स्कैनर . एक और बढ़िया फीचर बार.कोड स्कैनर भी इस ऐप में एकीकृत है।
  • पीडीएफ कनवर्टर करने के लिए चित्र . आप छवि गैलरी से कुछ छवि का चयन कर सकते हैं और इसे दस्तावेज़ के रूप में एक पीडीएफ फाइल में बदल सकते हैं। और भी इसकी विशेषता हे 

आप ने एप्प के बारे में देख लिया अब में थोड़ा इसका इस्तेमाल करना बता दु


मोबाइल से डॉक्यूमेंट स्कैन कर पीडीएफ बनाना ओर शेयर करना

मोबाइल में play स्टोर से डॉक्यूमेंट स्केनर डाऊनलोड करने के बाद उसे ओपन करे ।
ओपन करने के बाद आपको 2 आइकॉन दिखेगे ।


Photo
इस पर क्लिक कर आप डॉक्यूमेंट की फ़ोटो खीच कर उसे क्रॉप कर continue कर दे इसी प्रकार आपको जितने डॉक्यूमेंट स्कैन कर बैक दबाये ओर सेव करे आपको सेव इमेज दिख जायगी ।

Gallery
इस प्रकार आप गैलरी से फ़ोटो ले कर सेव कर दे




फिर आपको इमेज या स्कैन डॉक्यूमेंट का फोल्डर एप्प के विंडो पर दिखेगा उसके पीछे 3 डॉट्स एक लाइन में दिखगे उस पर क्लिक करने पर आपको उन स्कैन डॉक्युमेन्ट या इमेज को
1 पीडीएफ में सेव कर सकते है
2 पीडीएफ में शेयर कर सकते है
3 उसे पासवर्ड प्रोटेक्ट कर शेयर कर सकते हो जो आपके द्वारा बनाये गए पासवर्ड से ही खुलेगी ।
4 कम्प्रेस कर डॉक्यूमेंट की साइज कम कर शेयर कर सकते है
ओर भी बहुत सारे ऑपशन है



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ