अबकी धुलड़ी में ab ki dhulandi me poem in hindi

 अबकी धुलंडी (रंगपंचमी) में ab ki dhulandi me poem in hindi


बंडी रह गई कोरी अबकी धुलंडी में

रंग  न  पाई  गोरी अबकी धुलंडी में


जल रही थी होली , सूना था चूल्हा

जला न पाया होरी अबकी धुलंडी में


कर न सकी प्रायश्चित रामू की बहू

जीत गया अघोरी अबकी धुलंडी में


चिमटा लाया हामिद खुद समझ गया

दादी की कमजोरी अबकी धुलंडी में


झूर रहा झूरी और  झूरे हीरा-मोती

गोई के हाथ डोरी अबकी धुलंडी में


सवा  सेर गेहूँ  चुका न पाया शंकर

'परिंदा' खाये बोरी अबकी धुलंडी में


राम शर्मा परिंदा

मनावर जिला धार मप्र


और भी हिंदी कविता 


सृष्टि life cycal of nature best poem in hindi -famous hindi poem

कवि लौटा गाव की ओर kavi lota gawa ki or best hindi kavita - New!

जीवन का सत्य के ऊपर 1 कविता JIWAN KA SATYA HINDI KAVITA

पापा के ऊपर कविताए Papa ke uper kavitye (FATHER POETRY)

समय SAMAY PER HINDI KAVITA

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ