HOLI 2021 होली क्यों ओर कब मनाई जाती है
हिंदू पंचांग के अनुसार होली का पर्व चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है जिसे रंग वाली होली भी कहा जाता है रंग वाली होली से 1 दिन पहले होलिका दहन करने की परंपरा है फागुन मास की पूर्णिमा को बुराई पर अच्छाई की जीत को याद करते हुए होलिका दहन किया जाता है लोग होलिका की अग्नि में अपने बुराइयां आदि सब को जला देते हैं हम रंग लगा कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हैं होली का त्यौहार बड़े ही हर्ष के साथ मनाया जाता है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हिरण्य कश्यप की बहन को अग्नि में नहीं जलने का वरदान प्राप्त था वह भगवान विष्णु के परम भक्त प्रह्लाद को लेकर अग्नि में बैठ गई लेकिन भक्त प्रहलाद को कुछ भी नहीं हुआ और होलिका जल गई होलिका दहन के दिन की पूजा की जाती है कि जबकि वह होली कि नहीं अग्नि की जाती है
इसी कारण से 1 दिन पहले होलिका के रूप में अग्नि देव की पपूजा की जाती है और उनसे आशीर्वाद मांगा जाता है कि जिस प्रकार की थी उसी प्रकार से वह हमारी और हमारे परिवार की रक्षा करें और त्योहार मनाया जाता है होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है और यह त्यौहार 2 दिन मनाया जाता है होली के पहले दिन होलिका दहन किया जाता है इसके अगले दिन रंगों से होली खेली जाती है यह दिन सभी प्रकार के अतीत को भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाकर रंग लगाने का होता है और लोग मिलकर गुजिया मिठाई खाते है
होली 2021 किस दिनांक को है
होली का त्यौहार 29 मार्च को है ओर 28 मार्च को होली का दहन होगा
एक बार निवेश कर आय प्राप्त करने वाले व्यापार के बारे में पढ़ने के लिए टच करे