TOP 5 SMALL BUSINESS IDEAS IN HINDI

TOP 5 SMALL BUSINESS IDEAS IN HINDI

अनपढ़ (कम पढ़े लिखे) के लिए बिजनेस आईडिया | Business Ideas for Uneducated in hindi

आज बहुत से व्यवसाय है  जिसमे केवल एक बार पूंजी निवेश कर इनकम (one time investment business) कर सकते है उनमे से में कुछ अच्छे व्यवसाय आपके सामने लाया हूं साथ ही इन व्यवसायों (बिजनेस) को के अनपढ़ (कम पढ़े लिखे) व्यक्ति भी आसानी से कर सकते है 

one time investment business ideas in hindi
one-time-investment-business

SAMLL BUSINESS IDEAS IN INDIA

आटा मिल Flour Mill  :- 

यह एक शानदार एक बार इन्वेस्टमेंट (पूंजी निवेश) one time investment business व्यवसाय है चाहे शहर हो या गांव, कॉलोनी हो या मोहल्ले उसमे आटा चाकी का होना अनिवार्य है कई गांव तो ऐसे है जहां आटा मिल है नही वहा के नागरिक नजदीकी गावो या शहरों में आटा पिसवाने जाते है। इस व्यवसाय को कम पढ़े लिखे व्यक्ति भी आसानी से कर सकते है और साथ ही आज के समय मे बहुत ही कम कीमत पर आधुनिक Atta Chakki/Flour Mill Machine मिल रही है जिसमे आप पूंजी निवेश कर अच्छी इनकम कर सकते है

टेंट हाउस Ten house:- best business ideas to make money

आज के दौर में हमारे घर मे छोटा या बड़ा कोई सा भी प्रोग्राम हो उसमे टेंट हाउस की सामग्री का उपयोग करते ही है। यह भी बहुत ही अच्छा पूंजी को निवेश कर इनकम करने का व्यवसाय है। इस व्यवसाय को भी कम निवेश कर स्टार्ट कर सकते है। इस व्यवसाय में आप पहले 1,00,000 तक का निवेश कर सामग्री ला सकते हैजैसे गद्दे, रजाई, कुर्शी, शिलिंग क्यो की हर छोटे से छोटे काम मे इनकी आवश्कता होती है जैसे-जैसे इनकम होती जाए वैसे वैसे ओर भी फैंसी सामग्री ला सकते है। उक्त व्यवसाय में भी यदि आप कम या पढ़े लिखे भी नही हो तब भी आसानी से व्यवसाय कर सकते हो




Concrete Mixture छत भरने की मशीन :-


यदि आपके पास 2 लाख के लगभग है और एक ही बार पूंजी निवेश कर इनकम करने (one time investment business) का सोच रहे है तो कॉन्क्रेटे मिक्सचर या छत भरने की मशीन को खरीद कर भी इनकम कर सकते है। वैसे तो कॉन्क्रेटे मिक्सचर 1 लाख लगभग मिल जाती है किंतु उसका सम्पूर्ण सेटअप आपके पास हो तो बहुत ही बढ़िया है। आप देख रहे है कि रोजना कई मकान बन रहे है ऐसे में कई बार छत भरने की मशीन नही मिल पाती है। ओर-ओर कई शहरों या गांव में ये मशीने बाहर से बुलवाना होती है। ऐसे में आप इसमें पूंजी निवेश अच्छी कर इनकम कर सकते है 
 


Child Water filter machines
 चिल्ड वाटर प्लांट 

आज के समय मे यह व्यवसाय भी बहुत लाभदयक है किसी के घर पर बड़ा या छोटा कोई सा भी कार्यक्रम हो उसमे हम सीधे चिल्ड वाटर का ही ऑडर देते है यहा तक कि आज के समय मे दुकानदार ओर साप्ताहिक बाजार वाले भी चिल्ड वाटर का डाब्बा लेना पसंद करते है । यह व्यवसाय भी लगभग 1,00,000 रुपये में शुरू कर सकते है। यह भी one time investment business हे  |  आपको पता ही है कोई सा भी व्यवसाय हो वह ग्रहकों की रुचि ओर आपके व्यवहार पर निर्भर करता है। यदि आपका व्यवहार अच्छा हो तो भले ही कितना भी कॉम्पिटिशन हो ग्राहक आपके पास ही लेने आयगे । 


Automatic car wash/vehicle washing machines गाड़ी धुलाई (सर्विस)सेंटर  best business ideas to make money 

ये व्यवसाय भी दिन प्रतिदिन  बढता ही जा रहा हे क्योकि आज हर किसी के पास कार, बाइक हे तथा  सभी अपनी चीजो को साफ सुथरा रखना पसंद करते हे | जिसेमें  विहिकल – मोटरबाइक, कार को तो बिलकुल ही साफ रखन पसंद करते हे | किन्तु आज कल लोगो के पास समय नहीं होता हे और मोटरबाइक, कार इत्यादि में कुछ जगह की सफाई बिना Automatic car wash/ vehicle washing machines से साफ नही कर सकते हे | इस व्यवसाय भी काम कीतम से स्टार्ट कर सकते हे क्यों की आज आधुनिक मशीने बाजार में उपलब्ध हे | उक्त व्यवसाय में भी यदि आप कम या पढ़े लिखे भी नही हो तब भी आसानी से व्यवसाय कर सकते हो यह भी one time investment business हे

 सेव बनाने वाली मशीन 

सेव बनाने की मशीन भी  Long-Term Business-one time investment है| इसमें बहुत अधिक Investment की आवश्यकता नहीं पड़ती है|

आप सेव बनाकर  नजदीकी Market में Deliver कर सकते हैं| साथ ही आप अपने प्रोडक्ट्स की Home Delivery भी कर सकते हैं|

DJ Sound Services 

आजकल DJ Sound का बहुत प्रचलन हे  बड़ा या छोटा कोई सा भी प्रोग्राम हो लोग Enjoyment के लिए DJ Hire करते है|

 DJ Sound Services  एक छोटा Part Time Business होगा, जिसमे आप अच्छा पैसा कमा सकते है|

एक DJ Sound Services Business शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले DJ Tools खरीदने की आवश्यकता होगी एवं आपको 2-3 व्यक्तियों को काम पर रखने की आवश्यकता होगी|

रजाई गद्दे एवं तकिए बनाने का बिजनेस (Quilt mattress and pillow making business)

यह व्यापार में भी अधिक निवेश करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप लोगों के पुराने कपड़े लेकर ही उन्हें उस से रजाई, गद्दे, कम्बल और तकिए (Quilt mattress and pillow making business) बनाकर दे सकते हैं, जिससे आपकी कमाई भी हो जाएगी और आपको निवेश भी नहीं करना पड़ेगा ! इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना एक अच्छा सुझाव है 






FQA

1.यदि में पढ़ा लिखा नही हु तो कौन सा काम करना अच्छा है।
उत्तर : यदि आप कम पढ़े लिखे हो तो आप कार/बाइक सर्विस सेंटर डाल सकते हो

इनके बारे में भी जाने : –



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *