M shiksha mitra par hamra ghar hamra vdihyalay ki jankari darj karna
एम शिक्षा मित्र एप के माध्यम से हमारा घर हमारे विद्यालय की इंट्री करना
वर्तमान में कोविड 19 के चलते हुए। विद्यालय बंद है जिससे बच्चों का शैक्षिक स्तर में गिरावट आ सकती है इसको मध्य नजर रखते हुए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बच्चे शिक्षा से जुड़े रहे इस हेतु डिजिलेप के माध्यम से शैक्षिक सामग्री व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा प्रदाय कर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है इस कार्य कि मॉनिटरिंग हेतु राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा म शिक्षा मित्र मोबाइल गवर्नेश प्लेट फार्म पर digilep हमारा घर हमारा विघालय का ऑप्शन प्रदाय किया गया है जिसे प्रधानपाठक ओर शिक्षक को निम्न अनुशार कार्यवहीं करना है ।
- सबसे पहले आपको m shiksha mitra को अपडेट करना होगा और यदि डाउनलोड नहीं हो तो डाउनलोड करना होगा होगा
- उसके बाद m shiksha mitra aap उसके को ओपन कर अपने यूनीक आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा
- उसके बाद शाला हेतु में हमारा घर हमारा विघालय ओपन करे ।
उसमे 3 ऑप्शन दिखेंगे :-
1 प्रतिदिन दर्ज की जाने वाली जानकारी
2 साप्ताहिक दर्ज की जाने वाली जानकारी
3 मासिक दर्ज की जाने वाली जानकारी
1 प्रतिदिन दर्ज कि जाने वाली जानकारी समस्त शिक्षक साथी को प्रात 7 बजे से शाम 7 बजे के बीच में दर्ज कर सकते है समय का विशेष ध्यान दे । प्रतिदिन में बच्चो ओर मेंटर से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देना है ।
2 साप्ताहिक जानकारी आपको सप्ताह के अंतिम दिन भरना है जिसमें रेडियो ओर टीवी कार्यक्रम ओर समय सारणी से संबंधित प्रश्नों है।
3 मासिक भरे जाने वाली जानकारी शिक्षक को माह के अंतिम दिवस भरना है जिसेमें बेसलाइन आदि से सम्बन्धित प्रश्न है।
यह भी जाने
M shiksha mitra per uniform ki entry गणवेश प्राप्ति की एंट्री करना
M-Shiksha Mitra Shala pravesh grha sampark abhiyan नए aap से शाला प्रवेश गृह संपर्क अभियान की एंटी केसे करे
M-Shiksha Mitra Shala pravesh grha sampark abhiyan नए aap से शाला प्रवेश गृह संपर्क अभियान की एंटी केसे करे
बहुत बढ़िया सर जी🙏🙏 इस तरह की जानकारियां अगर आप समय – समय पर भेजते रहेंगे तो हम शिक्षकों को सही जानकारी सबमिट करने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी ।🙏🙏