मोबाइल के माध्यम से क्लास 8वी और 5 वी बच्चो का सत्यपान करना student verification

मोबाइल के माध्यम से क्लास 8वी और 5 वी बच्चो का सत्यपान करना student verification

मोबाइल के माध्यम से क्लास 8वी और 5 वी बच्चो का सत्यपान करना student verification 
1 क्रोम ब्राउज़र ओपन करना होगा
2  क्रोम ब्राउज़र में 3 डॉट पर क्लिक कर डेस्कटॉप पर क्लिक करना होगा ताकि आपको साइट के सभी ऑप्शन दिख सके 

Desktop site
3. उसके बाद rskmp.in साइट ओपन करे
4. प्रधान पाठक अपने यूनिक आईडी और डेट ऑफ बर्थ डाल कर लॉगिन करे
 
5.लॉगिन करने के बाद मेनू में 5-8 annual exam में   student verification पर क्लिक करे

6. आपकी स्कूल का dise codes दिखेगा । क्लास सिलेक्ट करे
7. आपकी स्कूल मे दर्ज बच्चे दिखेंगे लास्ट में वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करे और जो बच्चा आपकी स्कूल में नही हे उसे reomve भी कर सकते है


8. बच्चे की संपूर्ण जानकारी दिखेगी उसे ध्यान से देख कर सुधार करे जैसे नाम या इस्पेलिंग मिस्टेक फिर एग्जाम का माध्यम सिलेक्ट करे और वेरीफाई पर क्लिक कर दे 


9. आपके दवारा वेरीफाई किए बच्चे ग्रीन हो जाएंगे। सारे बच्चे वेरीफाई करने के बाद एक बार चैक कर ले की सारे बच्चे ग्रीन हो गए । 

ध्यान दे यदि आपको मोबाइल अच्छे से चलाते आता हो तो ही आप मोबाइल से वर्क करे क्यों की स्कीन छोटी होने से गलती की संभावना हो सकती है या जिसे मोबाईल अच्छे से आ जाता हे उसे मदद लेवे

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेट बाक्स में जरूर बतावे तथा किसी प्रकार की त्रुटि के लिए क्षमा चाहूॅगा यदि आपको उक्त जानकारी में समस्या हो तो कमेट बाक्स मे कमेट जरूर करे

plz do not enter any spam link in the comment box