इंग्लिश ओलिंपियाड की सम्पूर्ण जानकारी शिक्षक पंजीयन एवं प्रैक्टिस पेपर english olypioed wpc all information

 इंग्लिश ओलिंपियाड की सम्पूर्ण जानकारी english Olympiad  wpc all information 

अंग्रेजी ओलम्पियाड अंतर्गत शिक्षक साथी को 5 प्रक्रिया करना ।
1. अंग्रेजी ओलम्पियाड हेतु सबसे पहले RSKMP.IN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना है।
2. उसके बाद शिक्षक साथी को निहार शांति की लिंक पर पंजीयन करना है। 
3. निहार शांति के द्वारा व्हाटसएप्प पर प्रदत्त प्रशिक्षण लिंक से प्रशिक्षण प्राप्त करना है।
4. प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपंरात शिक्षक द्वारा टेस्ट दे कर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त करना।
5. प्राप्त प्रशिक्षण सामग्राी को बच्चो के साथ साझा कर प्रैक्टिस पेपर की लिंक के माध्यम से बच्चो से प्रश्न हल आनलाईन करवाना।
उक्त सभी बिन्दु की विस्तृत में जानकारी नीचे है:- 

RSKMP.IN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 

समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक अंग्रेजी ओलम्पियाड़ प्रशिक्षण के लिए पहले राज्य शिक्षा केंद्र के पोर्टल पर पंजीयन करना होगा जो नीचे दि गई प्रक्रिया अनुसार रजिस्ट्रेशन कर सकते है


 रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात्  आपको rsk.mp पोर्टल पर जो वॉट्सएप नंबर रजिस्टर किया गया था वही नंबर निहार शांति की पोर्टल डाल कर एक बार और पंजीयन करना होगा । जिसकी लिंक निचे है ।

निहार शांति  पंजीयन लिंक


उक्त लिंक पर पंजीयन के बाद आपके व्हाट्स नंबर पर निहार शांति के द्वारा प्रषिक्षण की तारीख और लिंक दी जावेगी । जिसे प्रषिक्षण प्राप्त करना होगा। यदि आप दी गईं  तारीख पर नहीं ले पाते हैं तो आप नीचे गई दी गई लिंक से स्थान प्राप्त कर सकते हैं उक्त लिंक क्लास 2 से 8 तक की है । 
और अधिक जानकारी और ऑनलाइन ऑफलाइन मैटेरियल के लिए  निहार शान्ति की साइट पर भी जा सकते https://leapforword.in/syllabus.html उक्त लिंक में आपको प्रिपेशन गाईड, टेªनिंग मटेरियल इत्यादी मिलेगे    

 

निहार शांति  शिक्षक टेस्ट लिंक

प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आपको टेस्ट की लिंक आएगी जिसमें आपको व्हाट्सएप नंबर और यूनिक आईडी डाल कर टेस्ट देना होगा। लिंग के नीचे संलग्न है

निहार शांति  शिक्षक प्रमाण पत्र लिंक

टेस्ट देने के बाद आप निहार शांति के द्वारा प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें स्टार प्रदर्शित होंगे जो आपके जवाबों के आधार बताए गए हैं प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://leapforword.in/uatcer/


यहां तक तो आपने टीचर का पंजीयन किस प्रकार करें और वह प्रशिक्षण किस प्रकार लेंगे तथा सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करेंगे के बारे में देखा । आप को बच्चों को समझाना है ताकी कंपटीशन के लिए तैयार हो सके। इस हेतू निहार शांति के द्वारा बच्चों के प्रैक्टिस  से संबंधित लिंक  pdf  में  दी गई है फाईल में दि गई है। जो मुलतः है।    

निहार शांति के द्वारा बच्चो को परीक्षा की तैयारी हेतु प्रैक्टिस पेपर डाउनलोड पर क्लीक करे  1






निहार शांति के द्वारा बच्चो को परीक्षा की तैयारी हेतु प्रैक्टिस पेपर डाउनलोड पर क्लीक करे 2




इसके पश्चात आपको राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार आरएसके एमपी पोर्टल पर बच्चों का पंजीयन करना होगा जिसके पश्चात बच्चा संकुल स्तर पर होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होगा संकुल स्तर पर शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार स्थान प्राप्त करने वाले छात्र जिला स्तर पर सम्मिलित होंगे जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र राज्य स्तर में सम्मिलित होगे । 

Olypioed हेतू बच्चो के पंजीयन कैसे करे और rsk के निर्देष के बारे में जानने के लिए 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ