Rsk.mp पोर्टल पर टीचर प्रश्न कैसे अपलोड करे rsk.mp portal questions uplode

 Rsk.mp पोर्टल पर टीचर प्रश्न  कैसे अपलोड करे rsk.mp portal questions  uplode 

मोबाइल के माध्यम से टीचर को rsk.mp portal पर प्रश्न अपलोड करने से पहले गूगल क्रोम में सेटिंग वाले ऑप्शन (उपर कोने पर 3 डॉट ) पर जाकर डेस्कटॉप व्यू पर क्लीक कर लेवे ।

1. सबसे पहले टीचर को अपने यूनीक आईडी और पासवार्ड में dob से rsk.mp पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।

2.  उसके पश्चात् मेनू में item bank में इंट्री फॉर्म पर क्लीक करे ।


3. उसके बाद आपको बेसिक जानकारी में कुछ जानकारी भरना है ।

4. उसके बाद आपको question type में निचे 3 आप्शन दिए है 

I. Mcq का जिसमे आप एक mcq लिख कर सेव कर सकते है 

II multi mcq जिसमे आप एक से अधिक mcq एक बना कर सेव कर सकते हे।

III डिस्क्रिप्टिव जिसमें आप प्रश्न और उत्तर बना कर सेव कर सकते हे । तीन आप्शन में आपको प्रश्न में यदि कोई चित्र डालना है तो उसे भी अपलोड करने का आप्शन दिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ