एम शिक्षा मित्र एप से यूनिक आईडी का पासवर्ड रिसेट कैसे करें unique id passward reset

एम शिक्षा मित्र एप से यूनिक आईडी का पासवर्ड रिसेट कैसे करें unique id passward reset

hi

 एम शिक्षा मित्र एप से यूनिक आईडी का पासवर्ड रिसेट कैसे करें unique id passward reset 


राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा टीचर के यूनीक आईडी के पासवर्ड रीसेट करने की सुविधा अब m शिक्षा मित्र के माध्यम से शिक्षा स्वयं अपने यूनिक आईडी का पासवर्ड रिसेट कर सकता है तो आइए जानते हैं ।
 1. शिक्षक साथी सबसे पहले अरे कि उसके पास एम शिक्षा मित्र का अपडेट वर्जन उपलब्ध है। प्ले स्टोर से अपडेट कर लेवे
2. उसके पश्चात एम शिक्षा मित्र को खोलें इसके अंतर्गत आपको उपर कोने में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा यहां क्लिक करें वहां पर क्लिक करें। 



3. उसके बाद फॉरगेट के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपका यूनीक आईडी ओर मोबाइल नंबर डालकर रिक्वेस्ट पर क्लीक करे। यदि आपका मोबाइल नंबर गलत दिखावे तो अपने बीआरसीसी कार्यालय में जा कर अपडेट करा लेवे



4. राज्य से आपको पिन sms के माध्यम प्राप्त होगा । उसे वेरिफाई के आप्शन में जाकर वेरिफाई कर देवे। उसके बाद समझ के माध्यम से आपको प्राप्त हो जावेगा । 



Note: -
1 एक बार पासवर्ड प्राप्त होने के बाद उसे कही पर लिख लेवे क्यों की अगले 168 घंटे तक पासवार्ड रीसेट नही होगा।
2 यदि आपके पास sms के माध्यम से otp प्राप्त नही होता है तो वैट करे । अगले 24 घंटे के बाद ही फॉरगेट करे ।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेट बाक्स में जरूर बतावे तथा किसी प्रकार की त्रुटि के लिए क्षमा चाहूॅगा यदि आपको उक्त जानकारी में समस्या हो तो कमेट बाक्स मे कमेट जरूर करे

plz do not enter any spam link in the comment box