Teblet reimbursement शिक्षक द्वारा टेबल खरीदने के बाद प्रतिपूर्ति

 

Teblet reimbursement  शिक्षक द्वारा टेबल खरीदने के बाद प्रतिपूर्ति

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त प्राथमिक शाला में अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षक साथियों को टीचर रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत 10000 रुपए तक के टैबलेट खरीदा का प्रावधान किया गया हे । शिक्षक उक्त टेबलेट के द्वारा विषय वस्तु विभिन्न डिजिटल पोर्टल से प्राप्त कर बच्चों को दिखाने, अध्यापन कराने इत्यादि में कर सकते हैं टेबलेट कार्य करने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं जिसकी नीचे पीडीएफ फाइल सलग्न है। जिसे आप पढ़ सकते हैं । इस लेख के माध्यम से मैं आपको टेबलेट हेतु राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा MPSED के द्वारा तैयार ऑनलाइन मॉड्यूल पर क्या किया जाना है इसके बारे में जानेंग ।

टेबलेट रियंबर्समेंट  Teblet reimbursement

सबसे पहले आपको राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार specification वाला टैबलेट खरीदना होगा उसके बाद आप टेबलेट रियंबर्समेंट कर सकते  है । जिसके पश्चात राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आपको राशि का भुगतान किया जाएगा। टैबलेट खरीदने के पश्चाताप कॉम टेबलेट रियंबर्समेंट के लिए mpsed के द्वारा तैयार किए मॉड्यूल पर निम्न कार्यवाही। करनी होगी क्योंकि मॉड्यूल का सेकंड पार्ट में आपसे पूछा जाता हे की जानकारी खरीदे गए टैबलेट से दर्ज की जा रही है yes करते हे तब ही आगे की जानकारी लेता हे yes करने पर टैबलेट की सम्पूर्ण जानकारी emi नम्बर ले लेगा   ध्यान रहे टैबलेट के बॉक्स को ना फेके उसकी भी जरूरत होगी ।

टेबलेट रियंबर्समेंट हेतू mpsed के द्वारा तैयार किए मॉड्यूल पर क्या करना है

  • सबसे पहले आपको m शिक्षा मित्र AAP पर यूनिक आईडी पासवर्ड से लॉगिन करना होगा उसके पश्चात टेबल प्रतिपूर्ति पर क्लीक करना होगा। जिसमे आपको टेबल क्रय हेतु पंजीयन पर क्लीक करना होगा।
table reimbursement


  • उसके बाद आपको निर्देश को पढ़ना होगा और नीचे नीचे दिए गए आप्शन पर क्लीक कर चेक बॉक्स पर क्लिक कर i acapet terms and conditions पर क्लीक करना होगा आपका प्रथम पंजीयन हो जवेगा 


  • इसके बाद आपको खरीदे गए टैबलेट में mshiksha mitra aap इंस्टाल कर पुनः लॉगिन कर टैबलेट प्रतिपूर्ति पर जा कर टैबलेट क्रय की प्रतिपूर्ति पर क्लीक करने पर आपसे से पूछेगा । क्या यही टैबलेट है yes करने पर टैबलेट की सम्पूर्ण emi modal number सब ऑटो मैटिक ले लेगा । फिर आपको टैबलेट से सबंधित कुछ जानकारी पूछेगा yes/no में उसके बाद आपको बिल की फोटो और टैबलेट बॉक्स की फोटो अपलोड कर सबमिट करना होगा । आपकी टैबलेट की प्रतिपूर्ति की रिक्वेस्ट ऑनलाइन पहुंच जाएंगी | 

उक्त लेख के माध्यम से आपको  जानकारी दी हे |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ