संस्था में टैबलेट की राशि किस किस को प्राप्त हुई tablet amount


संस्था में टैबलेट की राशि किस किस को प्राप्त हुई tablet amount

 राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त प्राथमिक शाला में अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षक साथियों को टीचर रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत 10000 रुपए तक के टैबलेट खरीदा का प्रावधान किया गया हे । तो आइए देखते हैं जिनके द्वारा टैबलेट राशि हेतू ओनलाइन प्रतिपूर्ति कर दी गईं है। उनकी राशि प्राप्ती की क्या स्थिति क्या हे।


आपकी संस्था में कार्यरत टीचर की टैबलेट की राशि की क्या स्थिती है

1. आपको एजूकेशन पोर्टल पर जाना होगा।

2. मेनमेनु में Tablet Reimbursement for Primary Teachers पर क्लीक करना होगा

3. रिपोर्ट पर क्लिकी कर जिला सिलेक्ट कर कैप्चर कोड डाल कर शो पर क्लीक करे

4. अपने ब्लॉक के नेम पर क्लिक करे

5. अपनी स्कूल के नेम पर क्लीक करे।

आपकी स्कूल से जिसने टैबलेट प्रतिपूर्ति की उनकी लिस्ट आ जायेगी

रिपोर्ट की लिंक।  

https://www.educationportal.mp.gov.in/Tab_Reimbursement/Public/Reports/RPT_District_Wise_Tab_Reimbursement.aspx









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ