कक्षा 5वी एवं 8वी के पुनः परीक्षा के बारे में जाने MP RSK CLASS 5TH 8TH PUNH PARIKSHA

 

MP RSK CLASS 5TH 8TH REEXAM


MP RSK कक्षा 5वी एवं 8वी पुनः परीक्षा हेतु निर्देश

1.ऐसे परीक्षार्थी जो बाह् मुल्याकंन मंे उत्तीर्ण है किन्तु प्रोजेक्ट में शाला द्वारा अनुतीर्ण किया गया है अर्थात प्रोजेक्ट में 0 से 7 अंक प्राप्त किये है। शाला के शिक्षक अनिवार्यतः पुनः प्रोजेक्ट सबमिट कराकर प्रोजेक्ट मुल्याकंन कर पुनः प्रोजेक्ट के अंक की प्रविष्टी दिनंाक 10.06.2023 तक कर सकेंगे।

2. ऐसे परीक्षार्थी जिनके विषय मे परीक्षा के समय त्रुटिवंश गलत विषय चुन लिया है। उनके विषय मे सुधार हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ बी.आर.सी कार्यालय में जमा करेंगे, जहां सत्यापित उपरान्त डीपीसी के लॉग इन से उसमें सुधार की कार्यवाही की जायेगी। 

3. ऐसे परीक्षार्थी जो बाह् मुल्याकंन में उत्तीर्ण है किन्तु अर्द्धवार्षिक परीक्षा में अंक प्रविष्ट नहीं होने के कारण अनुतीर्ण है उनके सुधार हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीआरसी कार्यालय में जमा करेंगे। जहॉ सत्यापित उपरान्त डीपीसी की लॉग इन से उसमे सुधार की कार्यवाही की जायेगी उक्त सुविधा दिनंाक 10.06.2023 तक रहेगी। 

4. पुनः मूल्याकंन में केवल वही छात्र परीक्षा में सम्मलित होगंे जो कि बाह् मूल्याकंन में सम्मलित नही हुये थे अथवा अनुर्तीण हुए है 

5.मुख्य परीक्षा में 20 नंबर लाना अनिवार्य है एवं अर्द्धवार्षिक के नंबर मिला कर कुल 27 नंबर अनिवार्य लाना है। 

उक्त निर्देश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित वीसी से प्राप्त है 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ