AWES Army Public School Exam date Postpone 2023: आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) द्वारा 30 सितंबर और 01 अक्टूबर 2023 को ऑनलाइन आयोजित होने वाली परीक्षा अब पोस्टपोन हो गई है अब ये परीक्षा 25 और 26 नवम्बर 2023 को आयोजित की जायेगीI जागरण जोश ने आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी से परीक्षा के विषय में सम्पर्क किया है जिससे ये साफ हो गया है कि परीक्षा अब नई तारीखों पर आयोजित की जायेगी I
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी पूर्व में स्क्रीनिंग टेस्ट (OST) का आयोजन 30 सितंबर और 01 अक्टूबर 2023 को कर रही थी जिसके एडमिट कार्ड को 20 सितम्बर को जारी किया जाना थाI अब इस परीक्षा के प्रवेश पत्र नवम्बर में जारी किये जायेंगेI ये परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) के पद के लिए आयोजित की जा रही है।
सोसाइटी द्वारा परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा तो उसका लिंक हम यहाँ आपको उपलब्ध करवाएंगे I ये एडमिट कार्ड ost.awes.cbtexamportal.in और awesindia.com पर जारी किया जाएगा।उम्मीदवार दिए गए लिंक पर लॉग इन कर सकते हैं और प्रवेश पत्र की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
AWES Army Public School Exam date Postpone 2023: महत्वपूर्ण विवरण
आर्गेनाइजेशन |
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) |
पद का नाम |
TGT, PGT और PRT |
AWES परीक्षा की तिथि |
25 और 26 नवम्बर 2023 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि |
नवम्बर 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट |