AWES Exam 2023 Postponed: आर्मी स्कूल टीजीटी, पीजीटी परीक्षा की तारीखों में हुआ परिवर्तन, जानें अब कब होगी परीक्षा?

[ad_1]

AWES Army Public School Exam date Postpone 2023: आर्मी स्कूल टीजीटी पर पीजीटी परीक्षा के तारीखों में परिवर्तन किया गया हैI अब ये परीक्षा नवम्बर में आयोजित होगी I जानें कब तक जारी हो सकते हैं इसके एडमिट कार्ड ?

 

 

AWES की परीक्षा तारीखों में हुआ परिवर्तन

AWES की परीक्षा तारीखों में हुआ परिवर्तन

AWES Army Public School Exam date Postpone 2023: आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) द्वारा 30 सितंबर और 01 अक्टूबर 2023 को ऑनलाइन आयोजित होने वाली परीक्षा अब पोस्टपोन हो गई है अब ये परीक्षा 25 और 26 नवम्बर 2023 को आयोजित की जायेगीI जागरण जोश ने आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी  से परीक्षा के विषय में सम्पर्क किया है जिससे ये साफ हो गया है कि परीक्षा अब नई तारीखों पर आयोजित की जायेगी I 

आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी पूर्व में स्क्रीनिंग टेस्ट (OST)  का आयोजन 30 सितंबर और 01 अक्टूबर 2023  को कर रही थी जिसके एडमिट कार्ड को 20 सितम्बर को जारी किया जाना थाI अब इस परीक्षा के प्रवेश पत्र नवम्बर में जारी किये जायेंगेI ये परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) के पद के लिए आयोजित की जा रही है।

सोसाइटी द्वारा परीक्षा का एडमिट कार्ड  जारी किया जायेगा तो उसका लिंक हम यहाँ आपको उपलब्ध करवाएंगे I ये एडमिट कार्ड ost.awes.cbtexamportal.in और awesindia.com पर जारी किया जाएगा।उम्मीदवार दिए गए लिंक पर लॉग इन कर सकते हैं और प्रवेश पत्र की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

Career Counseling

AWES Army Public School Exam date Postpone 2023: महत्वपूर्ण विवरण 

आर्गेनाइजेशन 

आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) 

पद का नाम 

TGT, PGT और  PRT

AWES परीक्षा की तिथि 

25 और 26 नवम्बर 2023  

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 

नवम्बर 2023  

ऑफिसियल वेबसाइट 

www.awesindia.com

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *