M SHIKSHA MITRA से रिजल्ट अपडेट करना MOBILE SE REUSLT UPDATION

M SHIKSHA MITRA से  रिजल्ट अपडेट  करना MOBILE SE REUSLT UPDATION

 MOBILE SE  Reulst updation 

M SHIKSHA MITRA से बच्चो का शिक्षा पोर्टल पर रिजल्ट अपडेट करना

  • सबसे पहले एमशिक्षा मित्र को प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा। 
  • तत्पश्चात लाॅगइन करना होगा। स्कूल में पदस्थ प्रधानपाठक या शिक्षक के यूनिक आईडी, पासवर्ड से लाॅगिन करना होगा। अटैच शिक्षक के द्वारा उक्त कार्य सम्भव नही
  • अपडेट करने के बाद एमशिक्षा मित्र के विण्डो पर शिक्षक लिखा है उसे ओपन करना है।
  • लाॅगइन के बाद विद्यार्थी को कक्षोंन्नत करे पर क्लिक करे।

 

  • कक्षा सिलेक्टर करे और ईयर सिलेक्टर करे यदि ईयर नही आये तो उसके पास में गोल राउण्ड पर क्लिक करके रिफे्रश करे तथा गेट स्टूडेंट पर क्लिक करे

 

  • तत्पश्चात संबंधित बच्चे को सिलक्ट करे।

 

  • पास को सिलक्ट करे, यदि उसी स्कूल में हो तो same school  पर करे यदि अन्य स्कूल में एडमिशन लेना चाहता है तो वजीमत other school टिक करे और सेव करे।
Reulst

इसी प्रकार सारे बच्चो का रिजल्ट डाले तथा बैंक पर क्लिक करे

 

  • तत्पश्चात कक्षोंन्न्त छात्रों को अपलोड करे पर क्लिक करे।

 

  •  उसमें आपके द्वारा जिन बच्चो के प्रतिशत डाले गये है उनकी सूची प्रदर्शित होगी नीचे की तरफ अपलोड लिखा है उस पर क्लिक करे। उसके बाद आपके पास स्टूडेंट मेंपड सक्सेफुली लिखा आ जायेगा।

 

  • इसी प्रकार हर कक्षा का रिजल्ट अपडेट करे
  • सम्पूर्ण कक्षाओ का रिजल्ट डालने के बाद एक बार और देख ले कि कोई बच्चा रह तो नही गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *