संस्था स्तर से APAAR आईडी कैसे जनरेट एवं क्या सावधानिया रखनी है। APAAR ID generate

hi

 



संस्था स्तर से  APAAR आईडी कैसे जनरेट एवं क्या सावधानिया रखनी है।   One Nation, One Student ID generate

APAAR आईडी जनरेट यूडाईस प्लस पोर्टल के माध्यम से जनरेट होगी। जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार हैः-

1.               सबसे पहले आपको यूडाईस प्लस पर संस्था के यूजर (डाईस कोड) एवं पासवर्ड से लागइन करना होगा।

2.     उसके बाद आपको बच्चो की जीपी अपडेट करना होगी। जिन बच्चो की जीपी अपडेट होगी उनके ही एपीआर आईडी जनरेट होगी।

जीपी अपडेट करने हेतु आपको लागइन के बाद स्कूल डेश बोर्ड पर क्लिक करना होगा।

जिसके आपको कक्षावार बच्चो की संख्या प्रदर्शित होगी उसमें प्रत्येक कक्षा के अंत में व्यू का आॅपशन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।



फिर आपके द्वारा कक्षा में add किये गये बच्चे दिखाई देगे प्रत्येक बच्चे के अंत में जीपी ईपी एफपी दिखाई देगा इसमें जीपी पर क्लिक करना होगा।

gp ep fp

एपीएआर आईडी जनरेट हेतु जीपी अपडेट करते समय ध्यान देने योग्य बाते:-

बच्चे का नाम का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक , ग्राम नाम, और आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर सही दर्ज होना चाहिए

उक्त समस्त जानकारी आप अपडेट कर सकते हो यदि बच्चे का नाम में त्रुटि हो तो आपको विकासखण्ड एमआईएस से सम्पर्क करे इस हेतु आवश्यकत दस्तावेज स्कालर एवं आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य ले जावे।

3.     जीपी अपडेट करने के बाद आपको एपीएआर माॅडूयल पर क्लिक करे। इसके बाद कक्षा का चयन करे जिन बच्चो की जीपी अपडेट होगी उनके अंत में जनरेट का आपशन दिखेगा उस पर क्लिक करे।



4.     बच्चे की जानकारी दिखेगी पुनः चैक कर लेवे गलती हो तो पूनः जीपी अपडेट करे बिना आधार के एपीएआर नंबर जनरेट नही होगा। उसके बाद पालक को घोषण पत्र एवं प्रधान पाठक को घोषण पत्र पूर्ण कर सबमिट पर क्लिक करे।

apaar generat


नोटः- पालक के घोषण पत्र में आपको पालक का नाम दर्ज करना फिर किसका नाम दर्ज किया सलेक्ट करना है। (माता, पिता, लिंग र्गाडीयन) तथा पालक का आईडी प्रपुफ नंबर लेना होगा आईडी प्रपुफ नंबर क्या दर्ज कर रहे हो सलेक्ट करना है ( आधार, पेन कार्ड, वाटर आईडी, ड्राविंग लांइसेस कोई एक )  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ