यह इस हफ्ते में दूसरी बार है जब लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा, इससे पहले भी लोगों ने इसी प्रकार से ऑनलाइन पेमेंट करने में और प्राप्त करने में दिक्कत का सामना किया था। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, यूजर्स को शाम 7.30 बजे के करीब सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उस दौरान आउटेज सबसे अधिक था, जिससे सैकड़ों ग्राहकों को परेशानी हुई। इस दौरान फंड ट्रांसफर करने में 51 प्रतिशत और पेमेंट करने में 49 प्रतिशत यूजर्स को दिक्कत हुई। फिलहाल आउटेज की वजह का पता नहीं चला है। हालांकि, यह इसी हफ्ते में हुए पिछले आउटेज जितना बड़ा नहीं था।
यूपीआई सिस्टम को मैनेज करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर बताया कि कुछ बैंकों में सक्सेस रेट में उतार-चढ़ाव के चलते यूपीआई में कुछ हद तक गिरावट आई। इन उतार-चढ़ावों ने यूपीआई नेटवर्क में लेटेंसी को बढ़ाया। NPCI उनके साथ मिलकर काम कर रहा है और यूपीआई स्टेबल है।
There were some intermittent declines in UPI due to fluctuations in the success rates in some banks. These fluctuations increased the latency in UPI network. NPCI has been working closely with them and UPI has been stable.
— NPCI (@NPCI_NPCI) April 2, 2025
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की सर्विस इस हफ्ते में दूसरी बार बंद हुईं। यूपीआई यूजर्स ने अपनी शिकायत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, जमकर अपनी निराशा जाहिर करते हुए कमेंट्स किए। यूजर्स ने बताया कि उनकी ट्रांजेक्शन फेल हुईं, रिफंड आने में देरी हुई और कई बार तो ऐप तक क्रैश हो गई (ऐप ने काम करना ही बंद कर दिया)।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।