APAAR ID Card What is It How to Download Online Benefits Registration Process All Details

APAAR ID Card What is It How to Download Online Benefits Registration Process All Details


भारत सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) लॉन्च की है। इसे ‘एकेडमिक आधार कार्ड’ भी कहा जा रहा है, क्योंकि इसमें छात्रों के सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड डिजिटल रूप में सेव रहेंगे। यह आईडी डिजीलॉकर (Digilocker) और ABC (Academic Bank of Credits) पोर्टल के जरिए मिलेगी। इसके जरिए मार्कशीट, सर्टिफिकेट और डिग्री की डिजिटल कॉपी हमेशा उपलब्ध रहेगी, जिससे डॉक्यूमेंट खोने की परेशानी खत्म हो जाएगी।
 

APAAR ID क्या है?

APAAR ID एक यूनिक अकादमिक पहचान संख्या है, जिसे हर स्टूडेंट के लिए जनरेट किया जाएगा। इसका मकसद सभी शैक्षणिक डेटा को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखना है, जिससे छात्रों को बार-बार फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत न पड़े। यह आईडी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी सभी स्तरों के स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध होगी।
 

APAAR ID के फायदे

  • डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज: मार्कशीट, सर्टिफिकेट और डिग्री हमेशा ऑनलाइन उपलब्ध।
  • एडमिशन में आसानी: बार-बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।
  • स्कॉलरशिप और जॉब में मदद: रजिस्ट्रेशन और एप्लिकेशन में डॉक्यूमेंट अपलोड करना आसान होगा।
  • क्रेडिट ट्रांसफर सुविधा: नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (NCrF) के तहत अलग-अलग कोर्स के क्रेडिट्स को ट्रांसफर किया जा सकेगा।

 

APAAR ID कैसे बनाएं?

  • DigiLocker ऐप या ABC बैंक पोर्टल पर जाएं।
  • आधार कार्ड वेरिफाई करें।
  • OTP डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • अब स्कूल का नाम, क्लास, कोर्स की जानकारी आदि डिटेल्स सबमिट करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद APAAR ID जनरेट हो जाएगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।

 

APAAR ID कार्ड को कैसे डाउनलोड करें?

  • ABC की वेबसाइट पर लॉग इन करें।
  • डैशबोर्ड में, ‘APAAR Card Download’ ऑप्शन ढूंढें।
  • डाउनलोड या प्रिंट ऑप्शन चुनें।

बता दें कि APAAR ID कार्ड को बनाना या इसके लिए रजिस्टर करना अनिवार्य नहीं है। हालांकि, इसके लिए रजिस्टर करना भविष्य के लिए डॉक्यूमेंट्स आदि को सुरक्षित रखने और आसान एक्सेस के लिए एक अच्छा कदम होगा। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *