Advertise here

Kareena Kapoor danced to the song Chammak Challo in Dubai | दुबई में छम्मक छल्लो गाने पर थिरकी करीना कपूर: डांस वीडियो वायरल, एक्ट्रेस के मूव्स देख फैंस बोले- जस्ट लुकिंग लाइक वाऊ

Kareena Kapoor danced to the song Chammak Challo in Dubai | दुबई में छम्मक छल्लो गाने पर थिरकी करीना कपूर: डांस वीडियो वायरल, एक्ट्रेस के मूव्स देख फैंस बोले- जस्ट लुकिंग लाइक वाऊ


28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करीना कपूर का एक डांस वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘रा.वन’ के गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। दरअसल, बेबो दुबई में एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने ‘रा.वन’ के हिट गाने छम्मक छल्लो पर अपने फेमस डांस स्टेप्स को दोहराया।

एक्ट्रेस दुबई में एक जूलरी ब्रांड के कार्यक्रम में पहुंची थी। ग्लैमरस लुक के लिए करीना ने तरुण तहिलियानी की सी ग्रीन साड़ी के साथ कोर्सेट ब्लाउज और एक स्टाइलिश नेकपीस पहना था।

एक्ट्रेस के डांस मूव्स पर फैंस प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘क्या कमाल है!वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘वाह, बेहद खूबसूरत, एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक वाऊ।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘क्या ये सिर्फ मुझे लग रहा या वो हर दिन और चिल होते जा रही हैं।’

14 साल बाद गाने पर थिरकती नजर आईं बेबो

करीना कपूर और शाहरुख खान स्टारर सुपरहीरो फिल्म ‘रा.वन’ साल 2011 में रिलीज हुई थी। फिल्म के गाने छम्मक छल्लो के लिए ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर एकॉन ने कोलैब किया था। इस गाने में करीना का लुक और शाहरुख खान के साथ उनकी केमेस्ट्री ऑडियंस को खूब भाया था। यह ट्रैक अब भी बॉलीवुड के सबसे आईकॉनिक चार्टबस्टर हिट्स में से एक है।

ये फिल्म उस वक्त की सबसे महंगी फिल्म थी। इसमें वीएफएक्स के लिए हॉलीवुड से आर्टिस्ट बुलाए गए थे। तमाम कोशिशों के बाद भी फिल्म फ्लॉप रही थी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस साल 2024 में ‘बकिंघम मर्डर’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। ‘बकिंघम मर्डर’ में करीना के काम को काफी सराहा गया। काम के अलावा पिछले कुछ समय से वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed