Advertise here

Meta Fires 20 Employees For Leaking Internal Information More Layoffs Likely

Meta Fires 20 Employees For Leaking Internal Information More Layoffs Likely


Facebook, Instagram की मालिक, सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी Meta ने 20 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन कर्मचारियों पर अंदरूनी जानकारी लीक करने का आरोप है इसलिए इन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। Meta पर इन दिनों राजनीतिक दबाव भी बताया जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि Meta के मालिक मार्क जुकरबर्ग पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर राजनीतिक झुकाव को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच Meta द्वारा 20 कर्मचारियों का निकाला जाना इस बात को और अधिक हवा दे सकता है। 

Meta के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम कर्मचारियों को शुरू से ही बताते हैं, और समय-समय पर याद दिलाते हैं कि कंपनी की अंदरूनी जानकारी लीक करना हमारी नीतियों के खिलाफ है, चाहे इरादा कुछ भी हो।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हाल की एक जांच में 20 कर्मचारी पाए गए जिन्होंने गोपनीय जानकारी बाहर साझा की। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।’ प्रवक्ता ने कहा कि वे इसे बेहद गंभीरता के साथ लेते हैं, और लीक की पहचान होने पर अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

हाल के कुछ हफ्तों में जुकरबर्ग ने कर्मचारियों के साथ हुई बैठकों में कहा कि वे अब ज्यादा खुलकर बात नहीं करेंगे, क्योंकि “सब कुछ लीक हो जाता है, यह बेहद निराशाजनक है।” उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि आने वाले साल के लिए “खुद को तैयार करें” और घोषणा की कि मेटा अब व्हाइट हाउस के साथ मिलकर काम करेगा।

Meta ने 2025 की शुरुआत में ही बड़ी छंटनी की घोषणा कर दी थी। कंपनी ने अपने वर्कफोर्स में से 3600 कर्मचारियों को कम कर दिया। इस छंटनी के माध्यम से 5% कर्मचारियों को कंपनी से बाहर कर दिया गया। छंटनी के पीछे कारण बताया गया कि लो-परफॉर्मेंस देने वाले कर्मचारियों को वर्कफोर्स से कम किया गया है। परफॉर्मेंस आधारित छंटनी को लेकर मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि कंपनी सुनिश्चित करना चाहती है कि मेटा के अंदर सबसे बेहतर टैलेंट मौजूद हो। सितंबर 2024 तक मेटा में 72,400 कर्मचारी काम कर रहे थे। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed