Advertise here

Apoorva Makhija left her Mumbai apartment | अपूर्वा मखीजा ने छोड़ा मुंबई वाला अपार्टमेंट: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में फंसी थीं यूट्यूबर, व्लॉग जारी कर बताया था शो का पूरा किस्सा

Apoorva Makhija left her Mumbai apartment | अपूर्वा मखीजा ने छोड़ा मुंबई वाला अपार्टमेंट: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में फंसी थीं यूट्यूबर, व्लॉग जारी कर बताया था शो का पूरा किस्सा


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद से सुर्खियों में हैं। हाल ही में अपूर्वा ने एक व्लॉग शेयर कर समय रैना के शो का पूरा किस्सा बताया था। अब अपूर्वा ने अपना मुंबई वाला घर छोड़ दिया है।

अपूर्वा ने छोड़ा मुंबई वाला अपार्टमेंट

अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम से अपना सारा पिछला कंटेंट डिलीट कर दिया। अब उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दिखाई दे रहा है कि वह अपने मुंबई अपार्टमेंट से जा रही हैं। उन्होंने एक घर की तस्वीर शेयर की, इसमें कम रोशनी, कार्डबोर्ड बॉक्स और सफाई का सामान दिख रहा है। उन्होंने इस फोटो को कैप्शन दिया, ‘एक युग का अंत।’

इससे पहले अपूर्वा मखीजा ने 09 अप्रैल को अपना पहला व्लॉग शेयर किया। इस व्लॉग के जरिए उन्होंने बताया कि समय रैना के शो में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद से उनकी जिंदगी में कई बदलाव आए।

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद का पूरा किस्सा शेयर किया

अपूर्वा मखीजा सोशल मीडिया पर द रिबेल किड नाम से फेमस हैं। अपूर्वा ने अपने व्लॉग में बताया था कि उन्हें कई मुश्किलों का समाना करना पड़ा। इन सबके कारण उन्हें सोशल मीडिया भी बंद करना पड़ा था।

अपूर्वा मखीजा ने अपने यूट्यूब वीडियो की शुरुआत समय रैना से मिलने और शो में शामिल होने के बारे में बताया। अपूर्वा ने कहा कि इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर जाना उनका सपना था। लेकिन काफी टाइम तक उन्हें समय रैना का कॉल नहीं आया, तब अपूर्वा ने सोचा कि उन्हें नहीं लगता जो वो करना चाहती हैं, वो कर पाएंगी।

माता-पिता की बात कहते हुए रोने लगीं

इस वीडियो में अपूर्वा ने अपने माता-पिता का जिक्र भी किया और रोते हुए कहा था, मुझे ज्यादा दुख जब हुआ तब मेरे माता-पिता को गलत बोला जा रहा था।

अपूर्वा ने सब से माफी मांगी

इस वीडियो में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, ‘मुझे बहुत दुख है। मुझे अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए था। मैंने अपना सबक सीख लिया है और मैं वादा करती हूं कि मैं कभी ऐसा नहीं करूंगी।’

दरअसल, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवाद हुआ। समय ने 8 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर शो का एक एपिसोड अपलोड किया था। जिसमें यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा ने पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर भद्दी बातें कही थीं। दैनिक भास्कर उन बातों का जिक्र नहीं कर सकता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed