Advertise here

Gauri Khan’s restaurant accused of serving fake paneer | शाहरुख की पत्नी के रेस्टोरेंट टोरी पर गंभीर आरोप: इंफ्लुएंसर ने नकली पनीर परोसने का किया दावा, वायरल वीडियो पर गौरी के रेस्तरां ने दी सफाई

Gauri Khan’s restaurant accused of serving fake paneer | शाहरुख की पत्नी के रेस्टोरेंट टोरी पर गंभीर आरोप: इंफ्लुएंसर ने नकली पनीर परोसने का किया दावा, वायरल वीडियो पर गौरी के रेस्तरां ने दी सफाई


5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान का मुंबई में टोरी नाम से रेस्टोरेंट है। अब इस रेस्टोरेंट के खाने की क्वालिटी पर गंभीर आरोप लगे हैं। ये आरोप एक 19 साल के इंफ्लुएंसर ने लगाया है। इंफ्लुएंसर सार्थक सचदेवा ने रेस्टोरेंट पर पर नकली पनीर का इस्तेमाल करने और खाने की क्वालिटी से समझौता करने का आरोप लगाया है।

गौरी खान का आलीशन रेस्टोरेंट टोरी पाली हिल में है। उन्होंने इसे साल 2024 में ओपन किया था।

गौरी खान का आलीशन रेस्टोरेंट टोरी पाली हिल में है। उन्होंने इसे साल 2024 में ओपन किया था।

कई सेलेब्स के रेस्टोरेंट में जाकर किया आयोडीन टेस्ट

सार्थक ने विराट कोहली के वन 8 कम्यून सहित कई सेलिब्रिटी रेस्तरां में आयोडीन के साथ पनीर की जांच की है। विराट के रेस्टोरेंट में इंफ्लुएंसर ने पनीर चावल ऑर्डर किया था। खाने के पहले वो पनीर पर आयोडीन टेस्ट करते हैं ताकि पनीर असली है या नहीं पता चल सके। विराट के रेस्टोरेंट में आयोडीन टेस्ट सफल रहा।

इसके बाद सार्थक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बास्टियान पहुंचे। यहां भी उन्होंने पनीर की क्वालिटी चेक करने के लिए सेम टेस्ट दोहराया। फिर वो बॉबी देओल के रेस्टोरेंट जाकर पनीर टेस्ट किया, वहां भी उन्हें अच्छी क्वालिटी मिली।

सबसे आखिर में सार्थक गौरी खान के रेस्तरां टोरी पहुंचे। वहां उन्होंने पनीर की फैंसी डिश ऑर्डर की। पनीर का आयोडीन टेस्ट करने के बाद उन्होंने बताया कि डिश में इस्तेमाल हुई पनीर नकली है। उन्होंने इस टेस्ट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसे अब तक 5.5 मिलियन से अधिक बार देखा गया है।

यूजर्स ने लगाई इंफ्लुएंसर की क्लास

सार्थक के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। जय नाम के यूजर ने लिखा कि उन्हें उनकी ईमानदारी पसंद आई। वहीं, जय नाम के यूजर ने लिखा- ‘डूड रेस्टोरेंट गौरी का है। इसमें शाहरुख खान बीच में कहां से आया। और ऐसा थोड़ी है कि गौरी अपनी रेस्टोरेंट के लिए ग्रॉसरी शापिंग करने जाती हैं।’

सैंस डायरीज नाम की यूजर ने सार्थक की खिंचाई करते हुए लिखती हैं- ‘आपने शाहरुख के रेस्तरां के बारे में बोल कर रिस्क लिया है। शाहरुख के रेस्तरां के बारे में कुछ भी कहने के लिए जो जोखिम उठाया है, अगर आपको कोई धमकी मिलती है तो हमें बताएं…आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम कुछ नहीं कर पाएंगे।’

एक यूजर ने कहा- ‘क्या आप जानते हैं कि वे उनके व्यवसाय को अनावश्यक रूप से बदनाम करने के लिए आपके खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं?’

गौरी के रेस्टोरेंट ने वायरल वीडियो पर दी सफाई

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होने के बाद गौरी के रेस्तरां टोरी ने भी इस पर सफाई दी। टोरी के ऑफिशियल पेज से कॉमेंट में लिखा गया कि ‘आयोडीन टेस्ट स्टार्च की मौजूदगी को दिखा रहा है, पनीर की शुद्धता को नहीं। क्योंकि रेसिपी में सोया बेस्ड इंग्रीडिएंट्स है इसलिए यह रिजल्ट एक्सपेक्टेड है। हम अपने पनीर और इंग्रेडिएंट्स की शुद्धता पर कायम हैं।’

टोरी से मिले रिप्लाई का जवाब देते हुए, इन्फ्लुएंसर ने लिखा, ‘तो क्या अब मुझे बैन कर दिया गया है? वैसे आपका खाना बहुत बढ़िया है।’

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed