Poonam Dhillon Birthday Interesting Facts; Sunil Dutt | Salman Khan Ashok Thakeria | पूनम ढिल्लों @63, सुनील दत्त से शादी करना चाहती थीं: सलमान पर क्रश था, पति को सबक सिखाने के लिए एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर किया, रिश्ता टूटा

Poonam Dhillon Birthday Interesting Facts; Sunil Dutt | Salman Khan Ashok Thakeria | पूनम ढिल्लों @63, सुनील दत्त से शादी करना चाहती थीं: सलमान पर क्रश था, पति को सबक सिखाने के लिए एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर किया, रिश्ता टूटा


14 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र

  • कॉपी लिंक

80 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों आज 63 साल की हो गई हैं। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले पूनम ने साल 1977 में मिस इंडिया यंग का खिताब अपने नाम कर लिया था। इसके बाद हिंदी सिनेमा के लीजेंडरी फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने पूनम को अपनी फिल्म ‘त्रिशूल’ में काम करने का ऑफर दिया।

एक्ट्रेस ने पहले यश चोपड़ा के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था। बाद में वो एक शर्त के साथ फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गईं। एक्ट्रेस ने डायरेक्टर के सामने शर्त रखी कि वो शूटिंग केवल स्कूल की छुट्टियों में ही करेंगी। फिल्म ‘त्रिशूल’ में पूनम को अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला।

इस फिल्म के बाद पूनम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पूनम अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो सक्सेसफुल रही हीं, पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें…

यश चोपड़ा के साथ नाम जुड़ने लगा था

पूनम ने अपने करियर में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े अभिनेताओं संग कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। कई लोगों के साथ उनके नाम भी जुड़े। बताया जाता है कि पूनम अपने करियर के शुरुआत में यश चोपड़ा के घर में ही रहा करती थीं। दोनों के ज्यादा समय साथ गुजारने को लोगों ने उनका रिश्ता समझ लिया और ये खबर तेजी से पूरे देश में फैल गई। बाद में एक्ट्रेस ने खुद इन बातों को महज अफवाह बताया था।

बहरहाल, वह फिल्म यश चोपड़ा की ‘त्रिशूल’ ही थी। जब फिल्म की शूटिंग के समय शशि कपूर ने पूनम को थप्पड़ मारा था। दरअसल, थप्पड़ वाला सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा था, लेकिन यश चोपड़ा ने शशि कपूर से कहा था कि इस सीन को एक बार में परफेक्शन से करें।

परफेक्शन की चाह में शशि ने पूनम को असली और जोरदार थप्पड़ मार दिया। पूनम को जैसे ही शशि का भारी-भरकम हाथ पड़ा तो वो दंग रह गईं और उनके एक्सप्रेशन कैमरे में कैद हो गए। शॉट खत्म होते ही शशि ने उनसे माफी मांगी और मामला समझाया था।

डायरेक्टर रमेश तलवार के साथ भी बढ़ी नजदीकियां

यश चोपड़ा के बाद पूनम ढिल्लों का नाम डायरेक्टर रमेश तलवार के साथ भी जुड़ने लगा था। बताया जाता है कि फिल्म ‘बसेरा’ (1981) की शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर रमेश तलवार के साथ पूनम की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों की राहें जुदा हो गईं।

बता दें कि रमेश तलवार, पूनम की पहली फिल्म ‘त्रिशूल’ में यश चोपड़ा के असिस्टेंट थे और फिल्म ‘बसेरा’ का उन्होंने डायरेक्शन किया था।

राज सिप्पी से शादी करना चाहती थीं

फिल्म ‘कयामत’ (1983) की शूटिंग के दौरान पूनम की मुलाकात डायरेक्टर राज एन सिप्पी से हुई। बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे को दिल बैठे, मगर राज पहले से ही शादीशुदा थे। इसके बावजूद पूनम, राज सिप्पी से शादी करना चाहती थीं, लेकिन डायरेक्टर अपने परिवार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। बाद में पूनम ने खुद ही राज से दूरी बना ली। वो नहीं चाहती थीं कि किसी का परिवार उनकी वजह से टूटे।

सुनील दत्त जवान होते तो उनसे शादी कर लेती

1984 में रिलीज फिल्म ‘लैला’ में पूनम ढिल्लों ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर सुनील दत्त के साथ काम किया था। इस फिल्म में पूनम ढिल्लों और अनिल कपूर रोमांटिक लीड रोल में थे। जबकि सुनील दत्त ने पूनम के पिता का किरदार निभाया था। इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए पूनम ने कहा था कि उन्होंने फिल्म के सेट पर सुनील दत्त से शादी की इच्छा जताई थी। उन्होंने सुनील दत्त से मजाक में कहा था कि अगर तुम जवान होते तो मैं तुमसे शादी कर लेती।

प्रोड्यूसर अशोक ठकारिया से शादी की

पूनम ढिल्लों की मुलाकात अशोक ठकारिया से एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। बताया जाता है कि उसी समय पूनम ढिल्लों का ब्रेकअप डायरेक्टर राज सिप्पी से हुआ था। पूनम ढिल्लों ब्रेकअप के दर्द से उबर भी नहीं पाई थीं कि पिता भी चल बसे। फिर तो जैसे पूनम ढिल्लों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था।

उसी दुख में अशोक ठकारिया, पूनम ढिल्लों का सहारा बने। बीतते वक्त के साथ पूनम ढिल्लों और अशोक ठकारिया एक-दूसरे के करीब आ गए और फिर 1988 में शादी कर ली।

एक्टिंग छोड़कर शादीशुदा जिंदगी में रम गईं

पूनम ढिल्लों और अशोक ठकारिया की शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी चल रही थी। अशोक ठकारिया फिल्मों के निर्माण में बिजी हो गए और पूनम एक्टिंग छोड़कर शादीशुदा जिंदगी में रम गईं। कुछ समय बाद पूनम ढिल्लों ने बेटे अनमोल को जन्म दिया।

बेटे के बड़ा होने के बाद भी पूनम ने एक्टिंग में वापसी नहीं की। हालांकि घरवालों ने पूनम ढिल्लों किसी न किसी काम में बिजी रहने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। फिर एक ऐसा वक्त आया जब उन्होंने बेटी पलोमा को जन्म दिया।

शादीशुदा जिंदगी में मची कलह

सबक सिखाने के लिए एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर में पड़ीं

इसी दौरान पूनम ढिल्लों को अपने पति अशोक ठकारिया के बारे में ऐसी बात पता चली, जिसे सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पूनम ढिल्लों को 1994 में पता लगा कि अशोक का किसी के साथ अफेयर है। पति को सबक सिखाने के लिए पूनम खुद एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर में पड़ीं। उनको लगा कि इससे उनके पति को फर्क पड़ेगा और वे उनके पास वापस लौट आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बिगड़ते हालात के कारण पूनम को 1997 में तलाक लेना पड़ा। पूनम का हॉन्गकॉन्ग वाले बॉयफ्रेंड किकू से भी ब्रेकअप हो गया था। जिनके साथ वो एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर में थीं। टीवी के एक मशहूर एंकर के साथ भी पूनम रिलेशनशिप में थीं, लेकिन बाद में उनका उनसे भी ब्रेकअप हो गया था।

इसलिए दोबारा शादी नहीं की

तलाक के बाद पूनम ने बेटे अनमोल और बेटी पलोमा की कस्टडी का जिम्मा खुद उठाया और उनकी परवरिश भी खुद ही की। आज पूनम ढिल्लों सिंगल मदर हैं। अब उन्हें शादी पर विश्वास नहीं रहा, इसी कारण उन्होंने दूसरी शादी नहीं की।

‘पिंकविला’ से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था- दोबारा शादी तो बिल्कुल भी नहीं करनी है और न ही मैंने इस बारे में सोचा है। ऐसा कोई नहीं मिला, जिसे अपने दोनों बच्चों से ज्यादा तवज्जो देती। मेरा फोकस सिर्फ बच्चों पर रहा। कुछ ऐसे लोगों से मिली, जो मुझे बहुत अच्छे लगे, लेकिन वो या तो टिक नहीं पाए या उनमें एक लाइफ पार्टनर की क्वालिटी नहीं थी।

यकीन नहीं था कि सलमान बड़े स्टार बनेंगे

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान पूनम ढिल्लों ने उन दिनों को याद किया जब उन्होंने सलीम-जावेद के घर पर यंग सलमान खान को देखा था। उन्होंने कहा था- सलमान खान मुझसे कुछ साल छोटे थे और मैंने नहीं सोचा था कि वह बड़े स्टार बनेंगे, लेकिन वह बेहद गुड लुकिंग थे।

सलमान पर रखती थीं क्रश

बाद में जब सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज हुई, तब पूनम ढिल्लों अपने पति अशोक ठकारिया के साथ थीं। पूनम ढिल्लों ने मजाक में कहा था, देखो, सलमान कितना क्यूट लग रहा है।’ पूनम को आज भी सलमान खान का चार्म पसंद है। उनका मानना है कि कुछ क्रश कभी खत्म नहीं होते। पूनम के मुताबिक, सलमान का अंदाज और स्टारडम आज भी बरकरार है।

आखिरी बार इस फिल्म में दिखीं थीं

पूनम ढिल्लों को आखिरी बार 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘जय मम्मी दी’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने सोनाली सैगल और सनी सिंह के साथ काम किया था। वहीं, उनकी बेटी पलोमा ने राजश्री की फिल्म ‘दोनों’ से डेब्यू किया था। जबकि बेटा अनमोल एक्टिंग से बहुत दूर है।

——————————————–

बॉलीवुड की ये स्टोरी भी पढ़ें ..

भूली-बिसरी फिल्मों को जिंदा करने की पहल:अमिताभ के घर में 60 फिल्मों के प्रिंट, देव आनंद की फिल्म के प्रिंट कबाड़ होने से बचे

पुरानी और महत्वपूर्ण फिल्मों को भविष्य के लिए संरक्षित करने और उन्हें बेहतर गुणवत्ता में देखने का एक तरीका है। वह तरीका है रेस्टोरेशन। इससे पुरानी फिल्में फिर से जीवंत हो जाती हैं। नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (NFAI) और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (FHM) लगातार पुरानी फिल्मों के प्रिंट को संरक्षित करने के काम में लगा हुआ है। पूरी स्टोरी पढ़ें ..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *