ATM in Train Indian Railway trials first on board ATM between Manmad and Mumbai panchvati express know details

ATM in Train Indian Railway trials first on board ATM between Manmad and Mumbai panchvati express know details


आप रेलगाड़ी में यात्रा पर हों और पता चले कि कैश कम पड़ रहा है, तो ऐसे में चिंता हो जाती है। क्योंकि चलती ट्रेन में कैश पाने का कोई विकल्प नहीं होता है। ऐसे में यात्री अपनी ट्रेन से उतरकर ही कहीं ATM से कैश पा सकता है। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने इस समस्या को खत्म करने की शुरुआत कर दी है। इंडियन रेलवे ने एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए चलती ट्रेन में ATM सुविधा उपलब्ध करवा दी है। मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस देश की पहली ट्रेन बन चुकी है जिसमें ATM मशीन लगाई गई है। 

मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में भारतीय रेलवे ने पहला ट्रेन ATM लगाया है। यह ATM ट्रेन के AC कोच में लगा है। इस एटीएम मशीन से यात्री चलती गाड़ी में भी कैश निकलवा सकते हैं। रोचक बात यह है कि एटीएम मशीन को इस तरह से डिजाइन किया गया (via) है कि ट्रेन कितनी भी रफ्तार से क्यों न दौड़ रही हो, ATM मशीन तब भी अपना काम करती रहेगी। इसके अलावा रेलवे ने सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है ताकि चोरों आदि से एटीएम मशीन को नुकसान न पहुंचाया जा सके, और कैश चोरी न किया जा सके। 

पंचवटी एक्सप्रेस में लगे इस ATM पर चौबीसों घंटे CCTV कैमरा की नजर रहेगी। इधर रेलवे का कहना है कि अगर पंचवटी एक्सप्रेस के एटीएम को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में भी एटीएम मशीनें लगाई जाएंगीं। रेल में एटीएम की यह सुविधा भुसावल रेलवे डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की साझेदारी में शुरू की गई है। इसका ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।

रिपोर्ट के अनुसार, पंचवटी एक्सप्रेस की सभी 22 बोगियां वेस्टिब्यूल से जुड़ी हैं, जिससे किसी भी डिब्बे का यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। एक और खास बात यह कि ATM को मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा क्योंकि पंचवटी एक्सप्रेस का रैक (Rack) 12071 मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ भी जुड़ता है। ATM से यात्री कैश प्राप्त करने के अलावा कई और सुविधा भी पा सकेंगे। यूजर अपनी चेक बुक भी मंगवा सकते हैं। साथ ही अकाउंट स्टेटमेंट भी चेक की जा सकती है। इसके अलावा अन्य बैंकिंग सेवाएं भी इसके माध्यम से इस्तेमाल की जा सकेंगीं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *