Verve और Jumper Go दोनों को फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। कंपनी के मुताबिक, इनकी बिक्री 15 मई से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत Verve की शुरुआती कीमत $1,799 (करीब 1.53 लाख रुपये) रखी गई है, जबकि Jumper Go को $1,899 (लगभग 1.62 लाख रुपये) में खरीदा जा सकता है।
Verve एक कॉम्पैक्ट और फोल्डेबल ई-बाइक है, जिसे खासतौर पर शहरों में आने-जाने वाले लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें फ्रंट सस्पेंशन और टॉर्क व ब्रेक सेंसर्स मिलते हैं, जो स्मूद राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए हैं। इसकी टॉप स्पीड 20mph (32 Kmph) तक जाती है, जो डेली कम्यूटिंग के लिए काफी है।
वहीं, Jumper Go को ऑफ-रोड और अडवेंचर राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एयर सस्पेंशन दिया गया है और यह 28mph (45 Kmph) तक की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है। इसका लुक और राइडिंग कैरेक्टर ज्यादा रग्ड है, जिससे यह उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो ट्रेल्स या वीकेंड राइड्स पर जाना पसंद करते हैं।
इन दोनों ई-बाइक्स में फोल्डिंग फ्रेम, इको-लेदर सैडल और एर्गोनॉमिक ग्रिप्स जैसे यूजर-कम्फर्ट फोकस्ड फीचर्स दिए गए हैं। क्लीन डिजाइन के लिए बैटरी को फ्रेम के अंदर ही फिट किया गया है और पोर्टेबिलिटी के लिए फोल्डिंग मैकेनिज्म शामिल किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।