Advertise here

OpenAI to launch a social media platform to compete with Elon Musk X and Meta Instagram says report

OpenAI to launch a social media platform to compete with Elon Musk X and Meta Instagram says report


ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI अपना खुद का सोशल मीडिया नेटवर्क बनाने पर विचार कर रही है। कंपनी Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, और Meta के Instagram को टक्कर देने के लिए अपना यह प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकती है। हालांकि यह प्रोजेक्ट अभी काफी शुरुआती चरण में बताया गया है। 

OpenAI अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी कर रही है जो मार्केट में पहले से मौजूद प्लेटफॉर्म्स जैसे X और Instagram को टक्कर देगा। सबसे पहले The Verge की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया था। न्यूज आउटलेट ने इस मामले से संबंधित व्यक्तियों के हवाले से कहा कि प्लान अभी बेहद शुरुआती दौर में है। 

सूत्रों का कहना है कि यह सोशल मीडिया नेटवर्क OpenAI के इमेज-जेनरेशन फीचर पर आधारित होगा जिसे कंपनी ने मार्च में लॉन्च किया था। इसने कॉपीराइट का मुद्दे को हवा दी थी क्योंकि सभी लोग Studio Ghibli-esque इमेज बनाने लगे जो कि सिर्फ एक साधारण प्रॉम्प्ट और एक फोटो के इस्तेमाल से संभव था। कंपनी के CEO, Sam Altman ने भी X पर अपनी फोटो बदल ली थी जो Ghibli किरदार से मिलती थी। 

सोशल मीडिया कंपनियां अपने आधारभूत AI मॉडल ला रही हैं। जिनमें Elon Musk का xAI और Meta का AI मॉडल भी शामिल है। ये मॉडल यूजर डेटा को इस्तेमाल कर सकते हैं और रियल टाइम में AI मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए इस डेटा का उपयोग किया जा सकता है। अगर OpenAI का सोशल मीडिया नेटवर्क भी मार्केट में आता है तो इसे भी यूजर डेटा का भरपूर लाभ मिलेगा। 

The Verge की रिपोर्ट की मानें तो Altman कथित तौर पर सोशल नेटवर्क के बारे में बाहरी लोगों से निजी तौर पर फीडबैक मांग रहे हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि इसके लिए एक इंटरनल प्रोटोटाइप भी तैयार किया जा रहा है। न्यूज आउटलेट ने यह भी कहा कि अभी पता नहीं है कि नेटवर्क एक अलग ऐप होगा या ChatGPT ऐप के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। अल्टमैन और मस्क के बीच इस वक्त कानूनी लड़ाई भी चल रही है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed