Advertise here

Xiaomi Smart Camera 4 price 249 yuan with 4K video AI detection and 360 degree view launched features

Xiaomi Smart Camera 4 price 249 yuan with 4K video AI detection and 360 degree view launched features


Xiaomi ने अपना नया स्मार्ट कैमरा लॉन्च किया है जो कि कंपनी का लेटेस्ट Smart Camera 4 है। इसमें 4K सर्विलांस मिल जाता है यानी वीडियो क्वालिटी एकदम क्लियर! कंपनी ने इसमें कई तरह के प्राइवेसी फीचर्स दिए हैं। यह HyperOS के साथ काम करता है। Xiaomi Smart Camera 4 में 8 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है। कैमरा में 3840 x 2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट दिया गया है। इसमें HDR सपोर्ट भी है जो चुनौतीपूर्ण लाइट कंडीशन में भी इमेज बैलेंस करता है। कैमरा में शाओमी की इन-हाउस MJA1 AI चिप लगी है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास फीचर्स के बारे में। 
 

Xiaomi Smart Camera 4 Price

Xiaomi Smart Camera 4 को कंपनी ने चीन में पेश किया है। कैमरा की कीमत 249 युआन (लगभग 3,000 रुपये) है। इसके साथ कंपनी ने स्पेशल ऑफर भी दिया है। अर्ली बर्ड्स को कैमरा के साथ 64GB microSD कार्ड भी दिया जाएगा। इसे JD.com से खरीदा जा सकता है। 
 

Xiaomi Smart Camera 4 Specifications

Xiaomi Smart Camera 4 में 8 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है। कैमरा में 3840 x 2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट दिया गया है। इसमें HDR सपोर्ट भी है जो चुनौतीपूर्ण लाइट कंडीशन में भी इमेज बैलेंस करता है। कैमरा में शाओमी की इन-हाउस MJA1 AI चिप लगी है। यह चिप पावरफुल बताई गई है और ऑन-डिवाइस इंटेलिजेंस से लैस है। यह इंसानों की पहचान कर सकती है, पालतू जानवरों को ट्रैक कर सकती है, बच्चे के रोने का अलर्ट दे सकती है। साथ ही अजीब तरह की आवाजों को भी पहचान सकती है। 

लो-लाइट वातावरण के लिए कैमरा में 940nm इंफ्रारेड फिल लाइट सपोर्ट इसमें दिया गया है जो 10 मीटर तक नाइट विजन दे सकता है वो भी बिना विजिबल रेड लाइट के। इसमें बेहद सेंसिटिव सेंसर लगा है जो कलर कैप्चर डिम लाइट में भी अच्छे से परफॉर्म कर सकता है। 

कनेक्टिविटी के लिए Smart Camera 4 में डुअल बैंड Wi-Fi 6 का सपोर्ट है। इसमें टू-वे ऑडियो का सपोर्ट है और बिल्ट-इन नॉइज रिडक्शन भी है। इसके माध्यम से आप दूर बैठे भी घर से कनेक्ट हो सकते हैं। अपने पालतू जानवर को आवाज दे सकते हैं। कैमरा में 360° हॉरिजॉन्टल और 109° वर्टीकल रोटेशन मिलती है। इसकी मूवमेंट को यूजर मेन्युअली भी कंट्रोल कर सकता है। 

इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है। HyperOS Connect ईकोसिस्टम सपोर्ट होने के कारण यह शाओमी स्मार्ट होम डिवाइसेज के साथ कनेक्ट हो सकता है। XiaoAi के माध्यम से इसमें वायस कमांड भी दी जा सकती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed