Advertise here

Vodafone Idea started 5G trial in Mumbai to compete jio airtel

Vodafone Idea started 5G trial in Mumbai to compete jio airtel


5जी नेटवर्क आज के समय में देश में आम होता जा रहा है, अभी तक जियो और एयरटेल 5जी की शुरुआत कर चुकी हैं और अब वोडाफोन आइडिया भी इस  लिस्ट में शामिल होने वाली है। Vodafone Idea ने मुंबई में अपनी 5G नेटवर्क सर्विस के लिए ट्रायल रन शुरू कर दिया है, जो इसके कमर्शियल लॉन्च की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी होली (14 मार्च को) के आसपास पूरे तरीके से 5जी रोलआउट करने का प्लान बना रही है। 

ट्रायल फेज चुनिंदा यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ करने की सुविधा देता है। जिन ग्राहकों को वीआई केयर से एसएमएस मिलता है या उनके डिवाइस पर 5G सिग्नल नजर आता है तो वे पात्र हो सकते हैं। ट्रायल के एक्सेस के लिए ग्राहकों को 5G सपोर्ट वाला मोबाइल और 5G-रेडी सिम की जरूरत होगी। ट्रायल फेज में चयनित यूजर्स के लिए 5G डाटा फ्री है, अगर वे इसके कवरेज एरिया से बाहर जाते हैं, तो ऑटोमैटिकली 4G से कनेक्ट हो जाएंगे और अपने मौजूदा 4G प्लान से डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर्स को उनके डेटा खपत पर अलर्ट भी मिलेगा।

Vodafone Idea इस कदम के साथ पूरे भारत में 5G सर्विस शुरू करने की दौड़ में Reliance Jio और Bharti Airtel के साथ शामिल हो गया है। टेलीकॉम कंपनी अप्रैल 2025 में दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना में कमर्शियल 5G सर्विस शुरू करेगी। बीते साल वोडाफोन आइडिया ने 4G कवरेज का विस्तार करने और 5G नेटवर्क शुरू करने के लिए नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ 3.6 बिलियन डॉलर (30,000 करोड़ रुपये) की डील साइन की थी। नेटवर्क इक्विपमेंट सप्लाई के साथ कंपनी अपनी अगली जनरेशन की सर्विस रोलआउट में तेजी लाने के लिए तेजी से 5G बेस स्टेशन इंस्टॉल कर रही है।

वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसने साल के दौरान अपनी 4G कवरेज और कैपेसिटी का तेजी से विस्तार किया। बीते 9 माह में कंपनी ने 4G कवरेज में लगभग 41 मिलियन की ग्रोथ की, जो मार्च 2024 में 1.03 बिलियन के मुकाबले में दिसंबर के आखिर तक 1.07 बिलियन तक पहुंच गया।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed