अहंकार का त्याग हिन्दी कहानी AHANKAR hindi motivation kahani

ego (ahnkar) hindi motivation story

आज में आपके सामने अंहकार के ऊपर एक ओर एक चरितार्थ कहानी खोज कर लाया हूॅ 

अहंकार का त्याग

एक साधु व एक डाकू एक ही दिन मरकर यमलोक पहुंचे… 
धर्मराज उनके कर्मों का लेखा-जोखा खोलकर बैठे थे और उसके हिसाब से उनकी गति का हिसाब करने लगे।
निर्णय करने से पहले धर्मराज ने दोनों से कहा: मैं अपना निर्णय तो सुनाउंगा लेकिन यदि तुम दोनों अपने बारे में कुछ कहना चाहते हो तो मैं अवसर देता हूं, कह सकते हो।
डाकू ने हमेशा हिंसक कर्म ही किए थे उसे इसका पछतावा भी हो रहा था अतः,
अत्यंत विनम्र शब्दों में बोला… 
महाराज: मैंने जीवन भर पापकर्म किए जिसने केवल पाप ही किया हो वह क्या आशा रखे आप जो दंड दें, मुझे स्वीकार है।

* अंहकार * एक हिन्दी कहानी  cilke on

डाकू के चुप होते ही साधु बोला.. 
महाराज: मैंने आजीवन तपस्या और भक्ति की है मैं कभी असत्य के मार्ग पर नहीं चला 
सदैव सत्कर्म ही किए इसलिए आप कृपा कर मेरे लिए स्वर्ग के सुख-साधनों का शीघ्र प्रबंध करें।
धर्मराज ने दोनों की बात सुनी फिर डाकू से कहा: तुम्हें दंड दिया जाता है कि तुम आज से इस साधु की सेवा करो.. 
डाकू ने सिर झुकाकर आज्ञा स्वीकार कर ली।
यमराज की यह आज्ञा सुनकर साधु ने आपत्ति जताते हुए कहा…
महाराज! इस पापी के स्पर्श से मैं अपवित्र हो जाऊंगा मेरी तपस्या तथा भक्ति का पुण्य निरर्थक हो जाएगा मेरे पुण्य कर्मों का उचित सम्मान नहीं हो रहा है।
धर्मराज को साधु की बात पर बड़ा क्षोभ हुआ… 
वह क्षुब्ध होकर बोले: निरपराध व्यक्तियों को लूटने और हत्या करने वाला डाकू मर कर इतना विनम्र हो गया कि तुम्हारी सेवा करने को तैयार है।
तुम वर्षों के तप के बाद भी अहंकार ग्रस्त ही रहे… 
यह नहीं जान सके कि सब में एक ही आत्मतत्व समाया हुआ है तुम्हारी तपस्या अधूरी और निष्फल रही.. 
अत: आज से तुम इस डाकू की सेवा करो, और तप को पूर्ण करो। 
उसी तपस्या में फल है, जो अहंकार रहित होकर की जाए… 
अहंकार का त्याग ही तपस्या का मूलमंत्र है और यही भविष्य में ईश्वर प्राप्ति का आधार बनता है… झूठे दिखावे तप नहीं हैं, ऐसे लोगों की गति वही होगी जो साधु की हुई।


सदैव प्रसन्न रहिये!!!!
जो प्राप्त है-पर्याप्त है!!!
आपको यह कहानी कैसी लगी कमेन्ट बाक्स में कमेन्ट जरूर करके बताइयेगा। आपके द्वारा दिए गये कमेन्ट हमे प्रात्साहित करते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *