- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Ban On Pakistani Artistes’ Social Media Accounts Lifted! Mawra Hocain, Yumna Zaidi’s Profile Is Active Again, Hania Aamir Still Restricted
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही सभी पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत से रिस्ट्रिक्ट कर दिए गए थे। हालांकि अब उनके सोशल मीडिया अकाउंट से बैन हट चुका है। हालांकि हानिया आमिर और माहिरा खान जैसे कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिनके अकाउंट अब भी रिस्ट्रिक्ट हैं।
इन सेलेब्स के अकाउंट फिर भारत में हुए एक्टिव
बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम में नजर आ चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकैन का इंस्टाग्राम अब भारत में एक्टिव दिख रहा है। उनके अलावा सबा कमर, युमना जैदी, दानिश तैमूर, अहद रजा मिर जैसे कलाकारों के अकाउंट भी एक्टिव हो चुके हैं।
मावरा होकौन की इंस्टाग्राम प्रोफाइल।
सबा कमर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल।
युमना जैदी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल।
पाकिस्तान के इन टॉप सेलेब्स के अकाउंट भी भी रिस्ट्रिक्ट
दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म सरदार जी 3 में नजर आईं एक्ट्रेस हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में रिस्ट्रिक्ट है। अकाउंट खोलने पर लिखा मिलेगा, अकाउंट भारत में मौजूद नहीं है। इन कंटेंट को लीगल रिक्वेस्ट के चलते रिस्ट्रिक्ट किया जा रहा है।
हानिया के अलावा फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर और आतिफ असलम के अकाउंट भी उपलब्ध नहीं हैं।
बताते चलें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की लीगल रिक्वेस्ट के चलते पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट रिस्ट्रिक्ट किए गए थे। इसके अलावा गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप थे।
ब्लॉक हुए चैनल्स की लिस्ट।
2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाक कलाकारों से बैन हटाया था
साल 2016 में हुए उरी अटैक के बाद सभी पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगा दिया गया था। यही वजह रही कि माहिरा खान, फवाद खान जैसे कलाकारों को भारत की कई फिल्में छोड़नी पड़ी थीं। साल 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाए जाने की याचिका खारिज करते हुए कहा कि कलाकारों को पॉलिटिकल टेंशन के चलते सजा नहीं दी जा सकती।
बैन लगने से इन पाक कलाकारों पर पड़ा असर
2023 में बैन हटने के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को फिर हिंदी सिनेमा में काम दिया जाने लगा। हानिया आमिर को दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म सरदार 3 में काम मिला, वहीं फवाद खान फिल्म अबीर गुलाल से बॉलीवुड कमबैक करने वाले थे। हालांकि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फवाद की फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज रोक दी गई, जो 9 मई को रिलीज होनी थी। वहीं दूसरी तरफ फिल्म सरदार जी 3 भारत की बजाय ओवरसीज रिलीज हुई है। हालांकि हानिया के साथ काम करने पर दिलजीत पर देशद्रोह के आरोप लगाए जा रहे हैं। उनकी नागरिकता रद्द किए जाने की भी मांग हो रही है।
मावरा होकैन फिल्म सनम तेरी कसम 2 में नजर आ सकती थीं, हालांकि विवाद के बाद फिल्म के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने ऐलान कर दिया कि अगर मावरा फिल्म में रहीं, तो वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे।
FWICE (फिल्म फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्प्लॉयज) ने हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लेटर लिखकर साफ किया है कि अगर कोई भी भारतीय पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करेगा, तो उस पर देशद्रोह का केस होगा। साथ ही पाक कलाकारों के साथ काम करने वाले शख्स को इंडियन इंडस्ट्री से बैन कर दिया जाएगा।