Advertise here

Mahi got angry at the talk of divorce with Jay Bhanushali | जय भानुशाली संग तलाक की बात पर भड़कीं माही: अफवाहों पर कहा – क्यों बताऊं, क्या आप मेरे चाचा हैं, जियो और जीने दो

Mahi got angry at the talk of divorce with Jay Bhanushali | जय भानुशाली संग तलाक की बात पर भड़कीं माही: अफवाहों पर कहा – क्यों बताऊं, क्या आप मेरे चाचा हैं, जियो और जीने दो


25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मशहूर टीवी कपल जय भानुशाली और माही विज के रिश्ते को लेकर तलाक और सेपरेशन की अफवाहें पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में इसको लेकर माही ने रिएक्शन दिया है।

यूट्यूब चैनल हटरफ्लाई पर बात करते हुए माही ने कहा, “अगर ऐसा भी है, तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे? लोग किसी के तलाक या सेपरेशन को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना देते हैं?”

माही ने 'लागी तुझसे लगन', 'रिश्तों से बड़ी प्रथा' और 'ना आना इस देश लाडो' जैसे धारावाहिकों में काम किया है।

माही ने ‘लागी तुझसे लगन’, ‘रिश्तों से बड़ी प्रथा’ और ‘ना आना इस देश लाडो’ जैसे धारावाहिकों में काम किया है।

माही ने आगे कहा, “मैं देखती हूं लोग मेरे कमेंट में लिखते हैं- ‘अच्छा यह ऐसा था।’ अभी भी मेरे कुछ कमेंट्स में लोग लिखते हैं – ‘माही तो डिसेंट है, जय ऐसा है।’ फिर कोई और लिखता है- ‘जय अच्छा है, माही ही ऐसी है।’आप कौन हो भाई? आपको क्या पता है? बताओ ना, तुम्हें क्या पता है जो इतना जज कर रहे हो। चाचा-चाची बने हुए हैं।”

जय ने 'कसौटी जिंदगी की', 'गीत-हुई सबसे पराई' और कई रियलिटी शो में नजर आए हैं। उन्होंने 'डांस इंडिया डांस', 'सारेगामापा' और 'इंडिया बेस्ट डांसर' जैसे कार्यक्रम भी होस्ट किए हैं।

जय ने ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘गीत-हुई सबसे पराई’ और कई रियलिटी शो में नजर आए हैं। उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस’, ‘सारेगामापा’ और ‘इंडिया बेस्ट डांसर’ जैसे कार्यक्रम भी होस्ट किए हैं।

माही – समाज तलाक को लेकर ओवररिएक्ट करता है

माही ने कहा, “मुझे लगता है यहां लोग बहुत ओवररिएक्ट करते हैं। ‘ओह माय गॉड, सिंगल मदर है, डिवोर्स हो गया।’ अब तो सीन होगा। यह बड़ा इशू बनेगा। दोनों एक-दूसरे पर कीचड़ उछालेंगे। गंदगी होगी। मुझे लगता है समाज का बहुत प्रेशर है। लाइफ में सोचते हैं – सोसाइटी क्या बोलेगी। ये क्या कहेंगे, वो क्या कहेंगे। मुझे बस लगता है – जियो और जीने दो, सिंपल।”

2012 में जय और माही ने 'नच बलिए 5' में हिस्सा लिया और विजेता बने थे।

2012 में जय और माही ने ‘नच बलिए 5’ में हिस्सा लिया और विजेता बने थे।

जय और माही की शादी 2011 में हुई थी। दोनों ने 2017 में एक लड़के राजवीर और लड़की खुशी को गोद लिया। 2019 में उनकी पहली बायोलॉजिकल संतान, बेटी तारा का जन्म हुआ। हाल के दिनों में दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर एक साथ पोस्ट डालना कम कर दिया है। हालांकि, ये अपने तीनों बच्चों के साथ पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इसी से इनके सेपरेशन की चर्चा और तेज हुई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed