Advertise here

Aamir Khan got Special Recognition Award | OTT के दौर में आमिर खान ने चुना थिएटर: ‘सितारे जमीन पर’ के लिए सिनेमाघर मालिकों ने तारीफ की, दिया गया स्पेशल रिकॉग्निशन अवॉर्ड

Aamir Khan got Special Recognition Award | OTT के दौर में आमिर खान ने चुना थिएटर: ‘सितारे जमीन पर’ के लिए सिनेमाघर मालिकों ने तारीफ की, दिया गया स्पेशल रिकॉग्निशन अवॉर्ड


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ शानदार प्रदर्शन कर रही है। देशभर में इसने 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसमें आमिर का किरदार एक कोच का है।

गौरतलब है कि कई फिल्ममेकर आजकल अपनी फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं, लेकिन आमिर ने इसे सिनेमाघरों में लाने का फैसला किया। इस फैसले की सराहना देशभर के सिनेमाघर मालिकों और एग्जिबिटर्स ने की।

'सितारे जमीन पर' के निर्देशक आर. एस. प्रसन्ना इससे पहले 'शुभ मंगल सावधान' बना चुके हैं।

‘सितारे जमीन पर’ के निर्देशक आर. एस. प्रसन्ना इससे पहले ‘शुभ मंगल सावधान’ बना चुके हैं।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। इसने न सिर्फ आमिर की सेंसिटिव स्टोरीटेलिंग को फिर से साबित किया है, बल्कि थिएटर में परिवार के साथ देखने वाली फिल्मों की अहमियत को भी एक बार फिर सामने रखा है।

फिल्म की जबरदस्त कामयाबी का जश्न मनाने के लिए मल्टीप्लेक्स एग्जिबिटर्स की तरफ से एक खास इवेंट रखा गया, जिसमें आमिर खुद शामिल हुए। इस इवेंट के दौरान जब एग्जिबिटर्स ने आमिर को सम्मान के तौर पर छोटी-छोटी यादगार चीजें भेंट कीं।

आमिर खान के अलावा जेनेलिया देशमुख और डॉली अहलूवालिया जैसे कलाकार 'सितारे जमीन पर' का हिस्सा हैं।

आमिर खान के अलावा जेनेलिया देशमुख और डॉली अहलूवालिया जैसे कलाकार ‘सितारे जमीन पर’ का हिस्सा हैं।

PVR सिनेमा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “जब सितारे एक साथ आते हैं, तो जादू होता है! PVR INOX पिक्चर्स और सिनेपोलिस ने मिलकर ‘सितारे जमीन पर’ की कामयाबी को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास शाम रखी, जिसमें देशभर के एग्जिबिटर्स शामिल हुए और मिस्टर आमिर खान को सम्मानित किया गया। चलिए जश्न मनाते हैं इस फिल्म की सफलता और उस शाम का जो पूरी तरह सिनेमा के नाम रही!”

फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई बता दें कि ‘सितारे जमीन पर’ का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है। इसे आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म स्पेन की 2018 की मूवी चैम्पियंस का आधिकारिक रीमेक है।

फिल्म में एक सस्पेंड किए गए बास्केटबॉल कोच की कहानी है जिसे समाज सेवा के तौर पर दिव्यांग खिलाड़ियों की टीम तैयार करनी होती है। वह उन बच्चों की टीम तैयार करता है जिन्हें डाउन सिंड्रोम है। सिनेमाघरों में यह 20 जून 2025 को रिलीज हुई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed