3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दोपहर के वक्त अगर टीवी चैनल सेट मैक्स पर कई बार ‘सूर्यवंशम’ चलती मिल जाएगी। यह फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी। थिएटर में खास नहीं चली थी, लेकिन अब इसकी अपनी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में अभिनेता ईशान खट्टर ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।
बता दें कि ‘सूर्यवंशम’ में ईशान की मां नीलिमा अजीम भी इस फिल्म की कास्ट में थीं। उन्होंने इसमें मिसेज वरुण सिंह का रोल किया था। ईशान के पिता राजेश खट्टर फिल्म में उनके ऑन-स्क्रीन पति बने थे।
हाल ही में मिड-डे से बातचीत में ईशान ने बताया, “मुझे लगता है मेरी मां ने एक बार बच्चों का शो किया था जिसका नाम ‘नयनतारा’ था और मैं उसमें भी आया था। वह एक टॉक शो था जिसमें वह पैरेंटिंग और मदरहुड के बारे में बात करती थीं। मुझे हमेशा से फिल्म सेट बहुत पसंद रहे हैं।”
ईशान ने आगे कहा, “मुझे हमेशा से फिल्म सेट बहुत पसंद रहे हैं। एक बार वह मुझे ‘सूर्यवंशम’ के सेट पर ले गई थीं और शायद मैं बार-बार अमिताभ बच्चन से कहता रहा ‘बड़े मियां, बड़े मियां’ क्योंकि मैंने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ देखी थी।” लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने इस याद को खास बना दिया।
ईशान ने कहा, “उन्होंने (अमिताभ बच्चन) मुझे गोद में उठा लिया और बाद में मां ने मुझे बताया, ‘तुम अकेले बच्चे थे जिसे उन्होंने उठाया और तुमने उनकी दाढ़ी खींच ली और उन्होंने बस मुस्कुरा कर कहा, ‘कोई बात नहीं।’ ये कहानियां मैंने मां से सुनते हुए बड़ा हुआ हूं।”
अमिताभ ने ईशान के स्कूल एडमिशन में की थी मदद इससे पहले मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में ईशान ने यह भी बताया था ” मां मुझे एक स्कूल में दाखिला दिलाने की कोशिश कर रही थीं और जमनाबाई तब सबसे अच्छे स्कूलों में से था। उन्हें मेरे लिए एडमिशन में दिक्कत हो रही थी और फिर अमिताभ बच्चन ने मेरे के दाखिले के लिए स्कूल के प्रिंसिपल और प्रशासन के लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, जिसके चलते मुझे एडमिशन मिला।