6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कांटा लगा नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया है। एक्ट्रेस के निधन के करीब हफ्तेभर बाद पति पराग त्यागी ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर की है।
पराग त्यागी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेफाली जरीवाला के साथ बिताए पलों की कई तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ पराग लिखते हैं, ‘परी, तुम जब भी जन्म लोगी, मैं तुम्हें हर बार ढूंढ लूंगा। और मैं तुम्हें हर जिंदगी में प्यार करूंगा। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा मेरी गुंडी मेरी छोकरी।’
पराग त्यागी ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
बताते चलें कि शेफाली के निधन के बाद पराग ने 4 जुलाई को भावुक होकर पहली पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, ‘शेफाली मेरी परि। हमेशा कांटा लगा गर्ल जो दिखती थी, उससे कहीं ज्यादा थी। वो ग्रेस में लिपटी हुई आग थी, शार्प, फोकस्ड, निडर। एक ऐसी महिला जिसने इरादे से जीना चुना। अपने करियर, दिमाग, शरीर और आत्मा को चुपचाप मजबूती से संवारा।’
27 जून को हुआ शेफाली जरीवाला का निधन
शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून की रात हुआ। वो घर पर थीं, जब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। पति पराग त्यागी उन्हें अंधेरी स्थित बेवेल्यू हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शेफाली का अंतिम संस्कार 28 जून को हुआ।
शेफाली की करीबी दोस्त रहीं पूजा घई ने विक्की ललवानी को दिए इंटरव्यू में शेफाली के आखिरी पलों पर कहा, ‘मुझे परिवार और पराग से जो बात पता चली वो ये थी कि उनके घर में सत्यनारायण की पूजा हुई थी। शेफाली ने हमेशा की तरह खाना खाया और उसने पराग से उनके कुत्ते को नीचे घुमाने के लिए कहा। जैसे ही वो नीचे गया, उसे तुरंत वापस बुलाया गया। घर की हेल्पर ने उसे कॉल करते हुए कहा कि दीदी की तबीयत ठीक नहीं है।’
‘पराग ने हेल्पर से कहा कि वो कुत्ते को वॉक कराए, ताकि वह ऊपर जाकर शेफाली को देख सके, क्योंकि उनका डॉग बहुत बूढ़ा हो चुका है। वो नीचे लिफ्ट का इंतजार कर रहा था और जैसे ही हेल्पर आया, पराग उसे अपना डॉग पकड़ाकर तुरंत ऊपर गया। उसने देखा कि शेफाली की पल्स चल रही थी, लेकिन वो आंखें नहीं खोल रही थी। उसे तुरंत एहसास हो गया होगा कि कुछ गड़बड़ जरूर है और वो उसे नजदीकी अस्पताल ले गया। लेकिन इससे पहले कि उसे बेलेव्यू लाया जाता, वो पहले ही जा चुकी थी।