52 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर RJ महवश बीते कुछ महीनों से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को डेट करने की खबरों से सुर्खियों में हैं। दोनों कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं। जहां एक तरफ महवश रिश्ते को नकारती आई हैं, वहीं युजवेंद्र चहल ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में साफ कह दिया है कि पूरा इंडिया उनके रिलेशनशिप स्टेटस को जान चुका है।
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल हाल ही में ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा बने थे। इस दौरान कृष्णा अभिषेक लड़कियों की तरह तैयार हुए और युजवेंद्र की जमकर खिंचाई की। उन्होंने युजवेंद्र को जूसी चहल कहा। मस्ती के बीच कृष्णा ने चहल से कहा, डरते क्यों हो। बाकी इंस्टाग्राम पर देखा है। डरते तो नहीं ज्यादा।
कुछ देर बाद कीकू शारदा युजवेंद्र का बैग चेक करते हैं और उनकी सफेद शर्ट में लिपस्टिक मार्क दिखाते हुए पूछते हैं, ये क्या चल रहा है, युजवेंद्र चहल जी। कौन है ये। पूरा इंडिया जानना चाहता है। आज कल बड़े आप ऐसे रहते हो हां। कौन है ये।
इसके जवाब में युजवेंद्र हंसते हुए कहते हैं, इंडिया जान चुका है। ये सुनकर हर कोई ठहाके लगाकर हंस पड़ता है। इसी बीच ऋषभ पंत, उनके तलाक पर कहते हैं, फ्री है न अब थोड़ी ये सब।
RJ महवश के साथ डिनर डेट पर नजर आए थे युजवेंद्र
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद से ही क्रिकेटर को कई मौकों पर साथ स्पॉट किया गया है। कुछ समय पहले ही दोनों की डिनर डेट का एक वीडियो सामने आया था। इसके अलावा भी महवश कई बार युजवेंद्र के साथ क्रिकेट मैच में साथ स्पॉट हुई हैं।
महवश ने किया था युजवेंद्र की तारीफ में पोस्ट
पंजाब किंग्स की आईपीएल 2025 फाइनल में आरसीबी से हार के बाद चहल के लिए महवश ने एक इमोशनल नोट शेयर किया था, जिसमें लिखा- ‘उन्होंने (चहल) पूरे सीजन तक लड़ाई लड़ी और आखिरी तक खेले। खास बात यह है कि कुछ मैचों के बाद उनकी पसलियां टूटीं और बाद में गेंदबाजी वाली उंगली भी फ्रैक्चर हो गई। तीन फ्रैक्चर होने के बावजूद उन्होंने मैच खेले। हमने उन्हें दर्द में चिल्लाते और रोते हुए देखा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। सच में, उनकी हिम्मत काबिल-ए-तारीफ है।’