13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ दो अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है। एक्टर के जन्मदिन पर मेकर्स की तरफ से फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में ऋषभ एक योद्धा की भूमिका में नजर रहे हैं। लंबे बालों और दाढ़ी वाले लुक में वो चारों तरफ से आग और तीरों से घिरे और खुद को ढाल और कुल्हाड़ी से बचाते हुए नजर आ रहे हैं।
जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर फिल्म के प्रोड्यूसर होम्बले फिल्म्स और ऋषभ ने एक साझा पोस्टर जारी किया। मेकर्स ने ऋषभ शेट्टी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा-‘जहां लीजेंड पैदा होते हैं और जंगली जानवारों की दहाड़ गूंजती है। लाखों लोगों को प्रभावित करने वाली मास्टरपीस कांतारा का प्रीक्वल।’
कन्नड़ भाषा की ये फिल्म गांधी जयंती के मौके पर वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और बंगाली भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
‘कंतारा: चैप्टर 1’ साल 2022 में आई ऋषभ की सुपरहिट फिल्म ‘कंतारा’ का प्रीक्वल है।
बता दें कि ये फिल्म पिछले कुछ महीनों से सेट पर होने वाले हादसे और फिल्म से जुड़े लोगों की मौत की वजह से सुर्खियों थी। दो महीने पहले एक्टर राकेश पुजारा का निधन हो गया था। राकेश ने कुछ दिनों पहले ही फिल्म की शूटिंग खत्म की थी। 11 मई को वो अपने करीबी की मेहंदी सेरेमनी का हिस्सा बने थे। वो फंक्शन में अपने दोस्त से बात करे थे कि तभी अचानक वो बेसुध होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
लगभग एक महीने पहले ही फिल्म से जुड़े मिमिक्री कलाकार और एक्टर कलाभवन निजू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह दुखद घटना फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई, जिसके बाद सेट पर शोक और सन्नाटा छा गया। वहीं, 21 दिन पहले सेट पर तेज हवा से नाव पलट गई, जिसमें ऋषभ शेट्टी समेत करीब 30 लोग सवार थे। हादसे में सभी बाल-बाल बचे।
पिछले एक साल में सेट पर तीनों लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, फिल्म की बात करें तो ‘कांतारा‘ साल 2022 में आई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी। फिल्म को 14 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था। फिल्म में ऋषभ शेट्टी डबल रोल में नजर आए थे। इस फिल्म के लिए ऋषभ को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।