Advertise here

‘Ruthless people are spreading fake news for likes’ , shefali zariwala husband parag tyagi shout at people spreading rumours | ‘निर्दयी लोग लाइक्स के लिए झूठी खबर फैला रहे हैं’: शेफाली जरीवाला के निधन के बाद डॉग सिंबा की तबीयत बिगड़ने का दावा करने वालों पर भड़के पराग

‘Ruthless people are spreading fake news for likes’ , shefali zariwala husband parag tyagi shout at people spreading rumours | ‘निर्दयी लोग लाइक्स के लिए झूठी खबर फैला रहे हैं’: शेफाली जरीवाला के निधन के बाद डॉग सिंबा की तबीयत बिगड़ने का दावा करने वालों पर भड़के पराग


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शेफाली जरीवाला अपने डॉग सिंबा को बेटे की तरह ट्रीट करती थीं। यही वजह है कि उनके निधन के पति पराग त्यागी बेटे द्वारा किए जाने वाले रिचुअल्स को सिंबा के हाथों से करवा रहे हैं। पराग ने शेफाली के निधन के बाद सिंबा की तबीयत बिगड़ने की खबरों को अफवाह बताते हुए झूठ खबर फैलाने वालों को फटकार लगाई है।

पराग त्यागी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सिंबा के साथ एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो सड़क किनारे कुछ गरीबों को पैसे और खाना बांटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पराग सिंबा को थामे हुए हैं और एक महिला उन्हें आशीर्वाद दे रही है।

ये वीडियो शेयर कर पराग ने लिखा है, ‘सिंबा बहुत खुश है और दिल से एक बेटे द्वारा मां के लिए किए जाने वाले रिचुअल्स कर रहा है। ये वीडियो उन बेहतरीन लोगों के लिए है, जो वाकई हमारे बेबी सिंबा कि हेल्थ के लिए फिक्रमंद हैं क्योंकि कुछ निर्दयी लोग हमारे बेबी सिंबा की हेल्थ के बारे में लाइक्स और व्यूज पाने के लिए झूठी खबर फैला रहे हैं।’

बताते चलें कि 27 जून की रात जिस समय शेफाली जरीवाला की तबीयत बिगड़ी, उस समय पराग सिंबा को टहलाने अपार्टमेंट के नीचे ले गए थे।

शेफाली की करीबी दोस्त पूजा घई ने विक्की ललवानी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि पराग को हाउसहेल्प ने कॉल कर शेफाली की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी थी। जब वो अपार्टमेंट में पहुंचे तो शेफाली की पल्स चल रही थीं, लेकिन उनकी आंखें बंद थीं। पराग उन्हें अंधेरी के बेवेल्यू हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

शेफाली के निधन की अगली सुबह पराग का घर के बाहर सिंबा को टहलाते हुए एक वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो के चलते पराग को आलोचना का सामना करना पड़ा था। इस समय पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई जैसे कई सेलेब्स ने आलोचना करने वालों को फटकार लगाई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed