9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हाल ही में एक्टर प्रोड्यूसर विष्णु विशाल और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अपनी बेटी के लिए नामकरण समारोह का आयोजन किया। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी इस फंक्शन का हिस्सा बने। इसके लिए एक्टर हैदराबाद पहुंचे थे। आमिर न सिर्फ समारोह में शामिल हुए बल्कि उन्होंने कपल की बेटी का नामकरण भी किया। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कपल की बेटी का नाम ‘मीरा’ रखा है।
ज्वाला और उनके एक्टर पति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खास मौके की तस्वीर साझा की है। साथ ही आमिर के लिए शुक्रिया नोट भी लिखा है। विशाल लिखते हैं- ‘हमारी मीरा से परिचय…हमारी बच्ची का नाम रखने के लिए हैदराबाद तक आने के लिए आमिर खान सर को बहुत-बहुत बधाई। मीरा अनकंडीशनल लव और पीस को रिप्रेजेंट करती है। आमिर सर के साथ इस मुकाम तक का सफर जादुई रहा है। हमारी बेटी को इतना सुंदर नाम देने के लिए आमिर सर आपका धन्यवाद।’
वहीं, इस खास मौके की तस्वीर शेयर करते हुए ज्वाला लिखती हैं- ‘हमारी ‘मीरा’! इससे ज्यादा कुछ नहीं मांगा जा सकता। आमिर, आपके बिना यह सफर असंभव होता। हम आपसे प्यार करते हैं। सुंदर और मीनिंगफुल नाम के लिए धन्यवाद।’
बता दें कि विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा ने कुछ साल डेट करने के बाद साल 2021 में शादी कर ली थी। पांचवीं मैरिज एनिवर्सरी पर दोनों बेटी का स्वागत किया। वहीं, आमिर और विष्णु अच्छे दोस्त हैं।आमिर और विष्णु विशाल की दोस्ती साल 2023 से चली आ रही है, जब वे दोनों चक्रवात प्रभावित तमिलनाडु में फंसे हुए थे। बाद में, उन्हें फायर और रेस्क्यू टीम करापक्कम में बचाया था।
उस समय, विष्णु विशाल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अजित और आमिर खान नजर आ रहे थे। विष्णु ने एक्स पर लिखा, ‘एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हमारी स्थिति जानने के बाद, हमेशा मददगार रहने वाले अजित सर हमसे मिलने आए और हमारे विला समुदाय के मेंबर्स की यात्रा व्यवस्था में मदद की… अजित सर, आपसे प्यार करता हूं!’