Advertise here

anupam kher reveals experience with dilip kumar | ‘बेटा, पठान का हाथ है, बेहोश हो जाएगा’: जब फिल्म ‘कर्मा’ के सेट पर दिलीप कुमार ने अनुपम खेर को कही थी ये बात

anupam kher reveals experience with dilip kumar | ‘बेटा, पठान का हाथ है, बेहोश हो जाएगा’: जब फिल्म ‘कर्मा’ के सेट पर दिलीप कुमार ने अनुपम खेर को कही थी ये बात


45 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार और अनुपम खेर ने 1986 में आई फिल्म ‘कर्मा’ में पहली बार साथ काम किया था। फिल्म में अनुपम ने विलेन ‘डॉ. डैंग’ का रोल किया था। जिसे दिलीप कुमार का किरदार जेलर राणा विश्व प्रताप सिंह एक सीन में थप्पड़ मारता है। फिल्म का यह सीन बहुत ही फेमस है।

एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में दिलीप कुमार के साथ पहली बार काम करने का अनुभव शेयर किया।

'कर्मा' में अनुपम खेर और दिलीप कुमार के अलावा नूतन, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह, श्रीदेवी, पूनम ढिल्लों जैसे सितारे भी थे।

‘कर्मा’ में अनुपम खेर और दिलीप कुमार के अलावा नूतन, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह, श्रीदेवी, पूनम ढिल्लों जैसे सितारे भी थे।

शो ‘आप की अदालत’ में जब अनुपम से दिलीप कुमार के साथ फिल्मों के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने 3-4 फिल्मों में उनके साथ काम किया। पहली बार ‘कर्मा’ में उनकी मुलाकात हुई। अनुपम बोले, “मैं डॉक्टर डैंग बना हुआ था। दिलीप साहब जब सेट पर आए तो मैं उन्हें देखता रह गया। मन में आया, यही तो वजह है जिसकी वजह से मैं एक्टर बना हूं।”

फिल्म में डॉक्टर डैंग की भूमिका के लिए अनुपम खेर को काफी प्रसिद्धि और सराहना मिली थी।

फिल्म में डॉक्टर डैंग की भूमिका के लिए अनुपम खेर को काफी प्रसिद्धि और सराहना मिली थी।

अनुपम खेर ने कहा कि वो उनको बस देखते जा रहे थे और फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई उन्हें कॉर्नर में ले गए और कहा था, “तू मुझे मरवाएगा। तू विलेन है, ऐसे प्यार से मत देख।” जिस पर अनुपम ने कहा था – अनुपम खेर, दिलीप साहब से प्यार करता है। डॉक्टर डैंग, राणा विश्व प्रताप से प्यार नहीं करता है।”

इंटरव्यू में अनुपम ने ये भी बताया दिलीप कुमार को इंप्रेस करने के लिए उन्होंने उनसे कहा था – सर असली में थप्पड़ मार दीजिए, तो वो (दिलीप) बोले थे – बेटा, पठान का हाथ है, बेहोश हो जाएगा।” बाद में जब दिलीप कुमार ने उनकी एक्टिंग देखी तो सुभाष घई से कहा था, “बड़ा डेंजरस एक्टर आया है। यह बहुत आगे जायेगा।”

फिल्म 'कर्मा' 1986 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।

फिल्म ‘कर्मा’ 1986 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।

बता दें कि दिलीप कुमार और अनुपम खेर ने साथ मिलकर कई फिल्में कीं। फिल्म ‘कर्मा’ के बाद दोनों ने ‘कानून अपना अपना’ (1989), ‘इज्जतदार’ (1990) और ‘सौदागर’ (1991) जैसी फिल्मों में साथ काम किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed