Advertise here

bengaluru transport department fine on rolls royce | आमिर और अमिताभ की पुरानी कारों पर लगा जुर्माना: रोड टैक्स न देने पर ₹38 लाख का फाइन, बेंगलुरु के बिजनेसमैन ‘KGF बाबू’ वजह बने

bengaluru transport department fine on rolls royce | आमिर और अमिताभ की पुरानी कारों पर लगा जुर्माना: रोड टैक्स न देने पर ₹38 लाख का फाइन, बेंगलुरु के बिजनेसमैन ‘KGF बाबू’ वजह बने


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बेंगलुरु ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने दो लग्जरी कारों पर भारी जुर्माना लगाया है। ये दोनों रोल्स-रॉयस पहले एक्टर अमिताभ बच्चन और आमिर खान की थीं। अब इन पर कुल मिलाकर 38 लाख रुपए का जुर्माना लगा है।

अमिताभ की पुरानी रोल्स-रॉयस फैंटम पर ₹18.53 लाख रुपए और आमिर खान की रोल्स रॉयस घोस्ट पर ₹19.73 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। हालांकि, मिन्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अब इन कारों के मालिक अमिताभ बच्चन और आमिर खान नहीं हैं।

यूसुफ शरीफ पहले एक कबाड़ के कारोबारी थे, बाद में उन्होंने रियल एस्टेट में कदम रखा।

यूसुफ शरीफ पहले एक कबाड़ के कारोबारी थे, बाद में उन्होंने रियल एस्टेट में कदम रखा।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अब ये दोनों गाड़ियां बेंगलुरु के बिजनेसमैन यूसुफ शरीफ के पास हैं। जिन्हें लोग ‘KGF बाबू’ के नाम से जानते हैं। उन्होंने एक कार अमिताभ बच्चन से और दूसरी आमिर खान से खरीदी थी, लेकिन उन्होंने गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अपने नाम ट्रांसफर नहीं कराया। इसलिए अब भी डॉक्यूमेंट्स में ये गाड़ियां पुराने मालिकों के नाम पर हैं।

यूसुफ शरीफ ने 2021 में विधान परिषद का चुनाव लड़ा, तो उनकी संपत्ति ₹1,744 करोड़ से अधिक बताई गई थी।

यूसुफ शरीफ ने 2021 में विधान परिषद का चुनाव लड़ा, तो उनकी संपत्ति ₹1,744 करोड़ से अधिक बताई गई थी।

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को कब पता चला? अमिताभ की कार रोल्स रॉयस फैंटम 2021 से बेंगलुरु में चल रही है। वहीं, आमिर की कार रोल्स रॉयस घोस्ट 2023 में शहर लाई गई। दोनों पर अब भी महाराष्ट्र की नंबर प्लेट लगी थी। इससे विभाग को शक हुआ।

कानून के मुताबिक, किसी अन्य राज्य की गाड़ी को एक साल से ज्यादा बिना टैक्स दिए कर्नाटक में चलाना अवैध है। दोनों गाड़ियां यह अवधि पार कर चुकी थीं, लेकिन रोड टैक्स नहीं भरा गया था।

2021 में फैंटम नई थी, इसलिए उस वक्त उसे राज्य कर से छूट मिली थी, लेकिन अब छूट नहीं मिली और जुर्माना लगाया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed