Advertise here

vineet kumar singh and ruchira welcome baby boy | ‘छावा’ एक्टर विनीत कुमार पिता बने: बेटे के जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया पोस्ट में दी, लिखा– सबसे छोटा सिंह आ गया है

vineet kumar singh and ruchira welcome baby boy | ‘छावा’ एक्टर विनीत कुमार पिता बने: बेटे के जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया पोस्ट में दी, लिखा– सबसे छोटा सिंह आ गया है


27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर विनीत कुमार सिंह और उनकी पत्नी रुचिरा सिंह 24 जुलाई को माता-पिता बने। दोनों ने 27 जुलाई को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बेटे के जन्म की जानकारी साझा की।

इंस्टा पोस्ट में लिखा गया,

QuoteImage

भगवान की मेहरबानी हम पर बरस रही है। दुनिया हो जाओ तैयार, सबसे छोटा सिंह आ गया है और आते ही सबका दिल और दूध की बोतलें चुरा रहा है। इस नन्हें से खुशी के तोहफे के लिए भगवान का धन्यवाद। रुचिरा और विनीत

QuoteImage

विनीत के इस पोस्ट पर कई सेलेब्रिटीज ने बधाइयां दीं। एक्टर विक्रांत मैसी ने कमेंट किया, “बहुत-बहुत बधाई भाई साहब।”

वहीं, एक्ट्रेस आहना कुमरा ने लिखा, “बहुत अच्छी खबर है तुम दोनों के लिए! अब बच्चे से मिलने का इंतजार नहीं हो रहा।”

इससे पहले मई में कपल ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उस समय पोस्ट में लिखा था, “नई जिंदगी और आशीर्वाद! ब्रह्मांड की तरफ से प्यार के साथ… बच्चा जल्द आ रहा है! नमस्ते छोटे वाले! हम तुम्हारा स्वागत करने के लिए तैयार हैं।”

29 नवंबर 2021 को विनीत ने रुचिरा से शादी की थी।

29 नवंबर 2021 को विनीत ने रुचिरा से शादी की थी।

विनीत को हाल ही में फिल्म ‘छावा’ में ‘कवि कलश’ के किरदार में देखा गया था। शूटिंग के दौरान एक युद्ध सीन में उनकी पीठ में चोट लगी, लेकिन उन्होंने फिजियोथेरेपी की मदद से शूट पूरा किया।

विनीत ने ‘मुक्काबाज’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाई है। ‘मुक्काबाज’ में उन्होंने बॉक्सर श्रवण की भूमिका निभाई थी। इसके लिए उन्होंने दो साल तक ट्रेनिंग ली थी।

विनीत कुमार सिंह ने वेब सीरीज रंगबाज 3 में भी काम किया है

विनीत कुमार सिंह ने वेब सीरीज रंगबाज 3 में भी काम किया है

विनीत आयुर्वेद में एम.डी. हैं और आरए पोद्दार आयुर्वेद कॉलेज से बी.ए.एम.एस. कर चुके हैं। मेडिकल टॉपर और नेशनल लेवल बास्केटबॉल खिलाड़ी रहे विनीत का रुझान शुरू से एक्टिंग की तरफ था।

विनीत ने साल 2002 में फिल्म ‘पिता’ से करियर शुरू किया था। शुरुआती दिनों में छोटे रोल किए, लेकिन ‘सिटी ऑफ गोल्ड’, ‘बॉम्बे टॉकीज’, ‘अगली’ और ‘दास देव’ में बेहतर एक्टिंग से पहचान बनाई।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed