9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि आमिर खान डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ में कैमियो निभाने के बावजूद, इसकी हिंदी रिलीज में हस्तक्षेप कर रहे हैं। अब आमिर खान प्रोडक्शंस ने डिस्ट्रीब्यूशन में आमिर खान के शामिल होने की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है।
आमिर खान प्रोडक्शंस के स्पोक्सपर्सन ने कहा है- ‘न तो आमिर खान और न ही उनकी टीम का कोई भी सदस्य फिल्म कुली के डिस्ट्रीब्यूशन में शामिल है। मिस्टर खान ने किसी भी एक्जीबिटर या डिस्ट्रीब्यूटर को कोई कॉल नहीं किया है। फिल्म में उनका कैमियो विशुद्ध रूप से डायरेक्टर लोकेश कनगराज और रजनीकांत के साथ उनके रिश्ते के खातिर है। आमिर खान प्रोडक्शंस में हर कोई, खासकर आमिर खान, सितारे जमीन पर की यूट्यूब रिलीज की सफलता से रोमांचित हैं और इसे मिली प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं।’
‘कुली’ 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस दिन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर-2’ भी रिलीज हो रही है।
बता दें कि आमिर को लेकर अफवाह बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट से शुरू हुई थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि एक्टर-प्रोड्यूसर ने ‘कुली’ के हिंदी वर्जन रिलीज स्ट्रेटजी में खुद को शामिल कर लिया है। रिपोर्ट में कहा गया कि आमिर ने पीवीआर आईनॉक्स के अजय बिजली को सीधे फोन करके उत्तर भारत में फिल्म की मार्केटिंग के अलावा, पूरे देश में कुली के लिए प्रीमियम शो का अनुरोध किया था। उन्होंने एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘आमिर का कुली में कोई फाइनेंशियल स्टेक नहीं है इसलिए इसकी उम्मीद नहीं थी।’
डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ में आमिर खान कैमियो कर रहे हैं। ये पहली बार होगा कि एक्टर किसी साउथ फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म रजनीकांत लीड रोल में हैं। उनके अलावा, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, बाहुबली फेम एक्टर सत्यराज और श्रृति हासन भी अहम भूमिका में दिखेंगी। फिल्म में नागार्जुन विलेन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में आमिर के किरदार का नाम दाह है, जो बेहद स्टाइलिश और दमदार है।