कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ आज देशभर के 4500 स्क्रीन पर रिलीज हो गई है। उदयपुर के सेलिब्रेशन मॉल, अरबन स्क्वायर और लेकसिटी मॉल में 3 स्क्रीन में भी लगी है। हालांकि तीनों में एक-एक शो ही दिखाया जाएगा। तीनों मॉल और आस-पास पुलिस सु
.
शहर में सबसे पहला शो सुखेर स्थित अरबन स्क्वायर मॉल में सुबह 11 बजे होगा। सेलिब्रेशन मॉल में शाम 6:05 बजे से और लेकसिटी मॉल में शाम 7:35 बजे से शुरू होगा। फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनाते ने किया है। इसके निर्माता अमित जानी है। कन्हैयालाल के किरदार में बॉलीवुड एक्टर विजय राज है। रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
कन्हैयालाल का परिवार देखेगा मूवी कन्हैयालाल साहू की पत्नी जशोदा और दोनों बेटे यश और तरूण भी मूवी देखने जाएंगे। उनके बेटे यश तेली ने बताया- आतंकवादी मानसिकता वाले लोगों ने उनके पिता की हत्या को कैसे अंजाम दिया। उस पूरे घटनाक्रम के बारे में मूवी में दिखाया गया है। उन्होंने लोगों से भी मूवी देखने की अपील की है।
बता दें कि 11 जुलाई को इसे रिलीज किया जाना था, लेकिन कुछ धार्मिक संगठनों और हत्याकांड के एक आरोपी मोहम्मद जावेद ने इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वो फिल्म की समीक्षा दोबारा करें और सिनेमैटोग्राफ एक्ट की धारा 6 के तहत अपने अधिकारों का प्रयोग करें।
PM को लिखा था लेटर ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर दिल्ली हाईकोर्ट से रोक लगने के बाद कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा ने PM मोदी को भी लेटर लिखा था। जशोदा ने लेटर में लिखा था कि मुस्लिम संगठनों और उनके वकील कपिल सिब्बल ने अदालत में फिल्म को रुकवा दिया है। मैंने खुद फिल्म देखी है, यह तो उनकी हत्या की कहानी है, इसमें कुछ गलत नहीं है। तीन साल पहले उन्हें मार दिया और अब वकील कह रहे हैं कि जो हुआ उसे फिल्म में दिखा भी नहीं सकते।
उन्होंने लेटर में आगे लिखा- बच्चे बता रहे हैं कि फिल्म पर अब मोदी सरकार फैसला करेगी। आपको तो पता ही है कि हमारे साथ कितना गलत हुआ और अब उल्टा वही लोग कोर्ट में जा रहे हैं जिन्होंने इनको मारा है। जशोदा ने प्रधानमंत्री से फिल्म रिलीज कराने का आग्रह करते हुए लिखा कि इससे पूरी दुनिया को सच्चाई पता चल सकेगी।