Advertise here

Shooting of Vikrant Massey’s ‘White’ begins in Colombia | कोलंबिया में शुरू हुई विक्रांत मैसी की ‘व्हाइट’ की शूटिंग: फिल्म में निभा रहे हैं श्री श्री रविशंकर का किरदार, सच्ची घटनाओं पर आधारित है कहानी

Shooting of Vikrant Massey’s ‘White’ begins in Colombia | कोलंबिया में शुरू हुई विक्रांत मैसी की ‘व्हाइट’ की शूटिंग: फिल्म में निभा रहे हैं श्री श्री रविशंकर का किरदार, सच्ची घटनाओं पर आधारित है कहानी


4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर विक्रांत मैसी ने अपनी नई फिल्म ‘व्हाइट’ की शूटिंग कोलंबिया (साउथ अमेरिका) में शुरू कर दी है। इस फिल्म में वह आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह उस शख्स की कहानी है, जिसकी आस्था ने 52 साल पुराने सिविल कॉन्फ्लिक्ट के माहौल में बदलाव लाया। इस संघर्ष में कई बार शांति की कोशिशें नाकाम रहीं, हजारों लोग मारे गए और लोगों की उम्मीद टूट गई थी।

मई 2025 में विक्रांत ने श्री श्री रविशंकर के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

मई 2025 में विक्रांत ने श्री श्री रविशंकर के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

फिल्म ‘व्हाइट’ का डायरेक्शन मोंटू बस्सी कर रहे हैं। वहीं इसको सिद्धार्थ आनंद, महावीर जैन और पीसक्राफ्ट पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें कोलंबिया और दुनिया भर के कलाकार और टेक्निकल टीम शामिल हैं।

विक्रांत मैसी ने मुंबई के आर. डी. नेशनल कॉलेज से पढ़ाई की है।

विक्रांत मैसी ने मुंबई के आर. डी. नेशनल कॉलेज से पढ़ाई की है।

विक्रांत मैसी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2007 में टीवी सीरियल ‘धूम मचाओ धूम’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘धरम वीर’ (2008), ‘बालिका वधू’ (2009–2010) और ‘कुबूल है’ (2013) जैसे शो में काम किया।

फिल्मों में उन्होंने 2013 में ‘लूटेरा’ से शुरुआत की और ‘दिल धड़कने दो’ (2015) में सपोर्टिंग रोल किया। उनका बड़ा ब्रेक 2017 में फिल्म ‘अ डेथ इन द गंज’ से मिला।

इसके बाद विक्रांत ने ‘मिर्जापुर’ (2018), ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ (2018–2019) और ‘क्रिमिनल जस्टिस’ (2019) जैसी वेब सीरीज में काम किया। उन्होंने ‘छपाक’ (2020), ‘हसीन दिलरुबा’ (2021) और ‘लव हॉस्टल’ (2022) में भी एक्टिंग की।

फिल्म '12th फेल' में विक्रांत ने आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की भूमिका निभाई थी।

फिल्म ’12th फेल’ में विक्रांत ने आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की भूमिका निभाई थी।

2023 में आई बायोग्राफिकल फिल्म ‘12th फेल’ सुपरहिट रही और इसके लिए उन्हें हाल ही में बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed