Advertise here

Serious allegations against Yash Raj Films’ casting director Shanoo Sharma | ‘ऑडिशन के नाम पर रेस्टोरेंट में रोने कहा गया’: मिर्जापुर’ फेम ईशा तलवार का YRF की कास्टिंग डायरेक्टर पर आरोप, कहा- बाद में रिजेक्शन मिला

Serious allegations against Yash Raj Films’ casting director Shanoo Sharma | ‘ऑडिशन के नाम पर रेस्टोरेंट में रोने कहा गया’: मिर्जापुर’ फेम ईशा तलवार का YRF की कास्टिंग डायरेक्टर पर आरोप, कहा- बाद में रिजेक्शन मिला


57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘सैयारा’ फिल्म में अनीत पड्डा की कास्टिंग फेमस कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने की थी। हाल ही में शानू ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के लिए अनुपमा चोपड़ा को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया, जिसमें वो अनीत की कास्टिंग प्रोसेस पर बात करते नजर आईं। शानू ने इस इंटरव्यू का अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया है। अब उस पोस्ट पर ‘मिर्जापुर’ फेम एक्ट्रेस ईशा तलवार ने कुछ ऐसा कमेंट किया है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा।

शानू के पोस्ट पर ईशा ने अपने ऑडिशन का किस्सा शेयर करते हुए नाराजगी जाहिर की है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे शानू और उनकी टीम ने उनका ऑडिशन लिया था, जिसकी वजह से उनका कॉन्फिडेंस पूरी तरह टूट गया था।

वो लिखती हैं- ‘जब मैंने रोल के लिए शानू को ऑडिशन देना शुरू किया,मुझे मुंबई के वर्सोवा में मिया कुचीना रेस्टोरेंट में एक सीन करने के लिए कहा गया। एक बिजी रेस्टोरेंट के बीच में एक रोने वाला सीन, जिसमें कस्टमर मेरी टेबल के बगल में खाना खा रहे थे। मुझे कहा गया कि एक एक्टर के रूप में मुझमें कोई संकोच नहीं होना चाहिए और इसलिए मुझे शानू और उसके कुछ असिस्टेंट के सामने बैठकर रोने वाला सीन करना चाहिए।

यह एक बहुत ही कंफ्यूजिंग और अजीब डिमांड थी। इसने फिल्मों में एक यंग लड़की के तौर पर मेरे कॉन्फिडेंस को बुरी तरीके से तोड़ दिया। मैं समझ नहीं पा रही थी कि एक सीनियर कास्टिंग डायरेक्टर को एक यंग लड़की को इस स्थिति से क्यों गुजारना है।’

वो आगे लिखती हैं- ‘उचित तो ये होता कि एक्टर को ऑडिशन देने के लिए एक अच्छा कास्टिंग ऑफिस प्लेस दिया जाए। अगर आप रियल लोकेशन पर काम करना चाहते हैं तो जगह को रेंट पर लें, उसका भुगतान करें और ऑडिशन लें। खैर, एक दशक बाद यह कहानी सभी न्यू कमर को बताने के लिए रख रही हूं कि कोई दबाव महसूस न करें। मुझे याद है कि मैंने कहा था कि मैं यह काम नहीं कर सकती और बेशक मुझे रोल कभी नहीं मिला। लेकिन कम से कम मैंने इस अजीब डिमांड के आगे घुटने नहीं टेके और किसी रोल के लिए रेस्टोरेंट में रोई भी नहीं।’

ईशा ऐश्वर्या राय की फिल्म 'हमारा दिल आपके पास है' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं।

ईशा ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं।

ईशा की वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हिंदी के अलावा मलयाली, तमिल, पंजाबी और ओडिया इंडस्ट्री के लिए भी काम करती हैं। इन्होंने बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड करियर की शुरुआत की थी। बतौर लीड वो मलयाली फिल्म ‘थट्टाथिन मरायथु’ में नजर आईं। ईशा सीरीज ‘मिर्जापुर’ और ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ में अपने निभाए गए रोल के लिए फेमस हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed