गुरुग्राम में मानेसर क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया बदमाश रमनदीप उर्फ पेट्रोल।
हरियाणा के गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच और कुख्यात बदमाश रमनदीप के बीच मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। उसने 4 राउंड फायर किए। क्राइम ब्रांच टीम ने खुद का बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की।
.
इस कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इस पर पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। उसे तुरंत गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, बदमाश रमनदीप को अपराध की दुनिया में पेट्रोल के नाम से जाना जाता है।
पूछताछ में सामने आया है कि पेट्रोल ने ही सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की रेकी की थी, जिसके बाद उस पर शूटरों ने फायरिंग की थी। फिलहाल, घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती है, पुलिस टीम अब उसकी गुरुग्राम में हुए प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में भूमिका की जांच कर रही है।
पुलिस एनकाउंटर में बदमाश रमनदीप उर्फ पेट्रोल को पैर में लगी गोली।
यहां जानिए कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात बदमाश…
पुलिस को मिला था इनपुट, बदमाश वारदात करने आ रहा गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि मानेसर क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कुख्यात बदमाश है रमनदीप उर्फ पेट्रोल, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से मानेसर इलाके में आ रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मानेसर के पास पंचगांव इलाके में ही एक जाल बिछाया।
पुलिस ने किया रुकने का इशारा, दनादन फायरिंग की पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, देर रात करीब एक बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को आता देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन, संदिग्ध ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की। इसमें एक गोली रमनदीप को लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल उसे काबू में लिया और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
1 पिस्टल और 6 खाली खोल मिले घटनास्थल का FSL और सीन-ऑफ-क्राइम की टीमों ने निरीक्षण किया। जहां से उन्हें 1 पिस्टल, 6 गोलियों के खाली खोल व एक बाइक भी बरामद हुई। सभी चीजों को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
एक दर्जन से ज्यादा संगीन अपराधों के मामले दर्ज प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक, पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया रमनदीप उर्फ पेट्रोल एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं । ये मामले हत्या के प्रयास, लूट, और अन्य गंभीर अपराधों से जुड़े हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। फिलहाल, उसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
ये फोटो 25 दिन पहले उस समय का है, जब सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की थार गाड़ी पर फायरिंग की गई थी। हमले से पहले थार गाड़ी का पीछा करते कार सवार बदमाश।
सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग से पहले की थी रेकी प्रवक्ता ने बताया कि पिछले महीने 14 जुलाई को बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में फायरिंग हुई थी। बदमाश रमनदीप उर्फ पेट्रोल ने ही उसकी रेकी की थी। इसके बाद ही फाजिलपुरिया पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। इसके अलावा सेक्टर 77 में हुई प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की हत्या में भी इसका रोल था या नहीं, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। जरूरत पड़ी तो गुरुग्राम पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
5 करोड़ रुपए के लेन-देन को लेकर की थी फायरिंग हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया पर 5 करोड़ रुपए के लेन-देन को लेकर फायरिंग करने का दावा किया गया था। सुनील सरधानिया नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। उसने दावा किया था कि फाजिलपुरिया ने रुपए लिए और जब सेलिब्रिटी बन गया तो फोन उठाना बंद कर दिया। उसने फाजिलपुरिया को एक महीने का टाइम देते हुए कहा कि रुपए वापस कर, इस मामले को खत्म करे वर्ना हर महीने उसके एक जानकार या रिश्तेदार को मारा जाएगा। उसने ये भी दावा किया कि उसका मकसद सिर्फ फाजिलपुरिया को डराना था।
पुलिस एक आरोपी को कर चुकी गिरफ्तार वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी विशाल (25) सोनीपत के जाजल का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फाजिलपुरिया के आने-जाने के समय, रुकने के स्थान आदि की रेकी की थी। रेकी करने के लिए वह गुरुग्राम में कई बार आकर अलग-अलग गेस्ट हाउस में भी ठहरा था।
————————
सिंगर फाजिलपुरिया से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
हरियाणा में सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग:थार दौड़ा जान बचाई, 3 महीने पहले सिक्योरिटी हटी थी; ‘लड़की ब्यूटीफुल’ बॉलीवुड सॉन्ग गाया
हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर सिंगर और रैपर राहुल यादव फाजिलपुरिया पर फायरिंग हुई है। जिस वक्त हमला हुआ, फाजिलपुरिया अपनी सफेद रंग की थार से जा रहे थे। इसी दौरान हमलावर पीछे से दूसरी गाड़ी में आए और गोलियां चलाने लगे। इसकी भनक लगते ही फाजिलपुरिया ने गाड़ी दौड़ा दी। जिससे वह इस हमले में बाल-बाल बच गए। (पूरी खबर पढ़ें)