Advertise here

Abhishek-Aishwarya returned from family trip spotted together at mumbai airport | फैमिली ट्रिप से लौटे अभिषेक-ऐश्वर्या: मां का हाथ थामे मस्ती करती दिखीं आराध्या, ऑल ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की; अभिषेक के अंदाज पर टिकीं फैंस की नजरें

Abhishek-Aishwarya returned from family trip spotted together at mumbai airport | फैमिली ट्रिप से लौटे अभिषेक-ऐश्वर्या: मां का हाथ थामे मस्ती करती दिखीं आराध्या, ऑल ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की; अभिषेक के अंदाज पर टिकीं फैंस की नजरें


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीते साल तलाक की खबरों से सुर्खियों में रह चुके अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने बिना किसी सफाई के सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया। अब हाल ही में कपल एक फैमिली ट्रिप के बाद मुंबई लौटा है। इस दौरान उनकी बेटी आराध्या भी स्पॉट हुईं।

मुंबई एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो में ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ ट्विनिंग करती नजर आई हैं। दोनों ने ही ब्लैक कैप लगाई हुई थी और ब्लैक आउटफिट पहने थे। एयरपोर्ट में आराध्या मां का हाथ थामे हुए मस्तीभरे अंदाज में बाहर निकलती दिखीं और जल्द कार में बैठने के लिए एक्साइटेड नजर आईं।

अभिषेक बच्चन के जेंटलमैन अंदाज ने जीता फैंस का दिल

एयरपोर्ट से निकलते हुए अभिषेक बच्चन ने बेहद ग्राउंडेड अंदाज में एयरपोर्ट स्टाफ से मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाया।

इसके बाद उन्होंने सहजता से बेटी आराध्या को कार में बैठाया। जैसे ही ऐश्वर्या कार के पास पहुंचीं अभिषेक ने उन्हें बैठाने के बाद कारडोर लगाया और इसके बाद अपनी सीट पर जाकर बैठे, जबकि इस दौरान उनका स्टाफ भी साथ मौजूद था।

ठीक एक साल पहले तलाक की खबरों से सुर्खियों में थे

जुलाई 2024 में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ अनंत-राधिका की शादी में शामिल हुए थे। रेड कार्पेट पर अभिषेक का पूरा परिवार मौजूद था, हालांकि उस समय ऐश्वर्या और बेटी आराध्या उनके साथ नहीं थीं। अभिषेक के पहुंचने के कुछ समय बाद ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर बेटी के साथ पहुंची और पैपराजी को पोज दिए। दोनों ने शादी में अलग-अलग एंट्री ली और पूरी शादी में साथ नहीं दिखे। इसके बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ वैकेशन पर भी गई थीं, तब भी उनके साथ अभिषेक मौजूद नहीं थे। इसके बाद से ही दोनों के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया था।

बिना सफाई दिए अफवाहों पर लगाया विराम

तलाक की बढ़तीं खबरों के बीच अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों ने चुप्पी साधी रखी। कुछ समय बाद ही दोनों एक फैमिली फंक्शन में साथ पहुंचे। इसके बाद आराध्या के बर्थडे पार्टी की भी तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें अभिषेक परिवार के साथ मौजूद थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed