Advertise here

Jacqueline Fernandez Interesting facts; Salman Khan | Sukesh Chandrashekhar | जैकलीन @40, सलाह मिली- नाक ठीक कराओ, उम्र छिपाओ: मिस श्रीलंका बनीं, एक पता लेकर मुंबई आईं, मर्डर-2 से कामयाबी; साजिद खान-सुकेश से अफेयर के चर्चे

Jacqueline Fernandez Interesting facts; Salman Khan | Sukesh Chandrashekhar | जैकलीन @40, सलाह मिली- नाक ठीक कराओ, उम्र छिपाओ: मिस श्रीलंका बनीं, एक पता लेकर मुंबई आईं, मर्डर-2 से कामयाबी; साजिद खान-सुकेश से अफेयर के चर्चे


37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जैकलीन फर्नांडिस आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। - Dainik Bhaskar

जैकलीन फर्नांडिस आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं।

साल 2009 की बात है, जब एक रात एक लड़की ने पहली बार मायानगरी मुंबई की धरती पर कदम रखा। शहर के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी। उसके हाथ में सिर्फ एक कागज था, जिस पर एक पता और एक फोन नंबर लिखा था। जैसे ही वो एयरपोर्ट से बाहर निकली, कई ऑटो ड्राइवर उसकी ओर बढ़े। घबराहट में उसने सिर्फ इतना कहा, मुझे मरीन ड्राइव छोड़ दो।

श्रीलंका से भारत आई वह लड़की दरअसल मॉडल बनने का सपना लेकर आई थी, लेकिन किस्मत ने उसे अलादीन की जैस्मिन बना दिया। आज वही लड़की पूरी दुनिया में ‘मिस श्रीलंकन’ जैकलीन फर्नांडिस के नाम से जानी जाती हैं।

अपनी दिलकश मुस्कान और शानदार अदाकारी के दम पर जैकलीन ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। हालांकि उनका बॉलीवुड सफर आसान नहीं रहा। करियर की शुरुआत में उनकी फिल्में फ्लॉप रहीं और एक साल तक कोई काम नहीं मिला, लेकिन 2011 में आई फिल्म मर्डर 2 ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिला दी।

फिल्मों के साथ-साथ जैकलीन अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। उनका नाम कभी सलमान खान, साजिद खान से जुड़ा, तो कभी ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े विवादों ने उन्हें चर्चा में ला दिया।

आज जैकलीन के 40वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

13 साल की उम्र में किया टीवी शो होस्ट, रिपोर्टिंग भी करती थीं

जैकलीन फर्नांडीज ने अपनी स्कूली पढ़ाई बहरीन में पूरी की। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन का कोर्स किया। जैकलीन सिर्फ 13 साल की थीं, जब उन्होंने बहरीन का टीवी शो होस्ट किया था। फिर ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद प्रोफेशनली टीवी रिपोर्टर के तौर पर काम भी किया।

मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं

भले ही जैकलीन एक टीवी रिपोर्टर के तौर पर काम कर रही थीं, लेकिन उनके मन में हमेशा से एक टॉप एक्ट्रेस बनने का ख्वाब था। इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने रिपोर्टिंग के साथ-साथ श्रीलंका में मॉडलिंग की शुरुआत भी कर दी थी। मॉडलिंग के दौरान ही उन्होंने कई ब्यूटी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया।

साल 2006 में जैकलीन ने ‘मिस श्रीलंका यूनिवर्स’ का खिताब जीता और उसी साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व भी किया। इसके बाद उनकी किस्मत बदल गई। उन्हें मॉडलिंग के कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिलने लगे।

जैकलीन फर्नांडिस मिस श्रीलंका रह चुकी हैं।

जैकलीन फर्नांडिस मिस श्रीलंका रह चुकी हैं।

भारत जाने पर हैरान थे माता-पिता, हिंदी में सिर्फ ‘नमस्ते’ बोलना आता था

जैकलीन लगातार मॉडलिंग की दुनिया में अच्छा काम कर रही थीं। एक मॉडलिंग इवेंट के दौरान उनकी मुलाकात एक एजेंसी से हुई, जिसने उनसे कहा, आप भारत आकर क्यों नहीं कुछ मॉडलिंग का काम करतीं? इस पर जैकलीन ने जवाब दिया कि हां, कोशिश करती हूं।

जब जैकलीन ने भारत जाने की बात अपने माता-पिता को बताई, तो वे हैरान रह गए। उन्होंने कहा- इंडिया बहुत बड़ा देश है और तुम वहां किसी को जानती भी नहीं हो। कैसे क्या करोगी? इस पर जैकलीन ने जवाब दिया, सब क्लियर है। एक एजेंसी मिली है, उन्हीं के साथ जाना है।

जैकलीन ने कहा- मुझे याद है कि मैं मुंबई बहुत लेट नाइट पहुंची थी। मुझे कुछ नहीं पता था। मेरे पास बस एक कागज पर लिखा हुआ फोन नंबर और पता था। जैसे ही मैं एयरपोर्ट से बाहर निकली, बहुत सारे ऑटो वाले खड़े थे। वो सब मेरी तरफ आने लगे। तब मैंने उनमें से एक से कहा कि मुझे मरीन ड्राइव छोड़ दो। उस समय सबसे बड़ा चैलेंज ये था कि मुझे हिंदी बिल्कुल भी नहीं आती थी। मैं सिर्फ ‘नमस्ते’ बोल पाती थी।

मॉडलिंग के लिए भारत आई थीं, बन गईं अलादीन की जैस्मिन

जैकलीन भारत में सिर्फ एक मॉडलिंग शो का हिस्सा बनने आई थीं, लेकिन इसी दौरान उनकी मुलाकात निर्देशक सुजॉय घोष से हुई। बाद में उन्होंने घोष की फिल्म अलादीन के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गईं।

साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म से जैकलीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म में उनके अपोजिट रितेश देशमुख थे, जबकि अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आए थे। ये फिल्म तो फ्लॉप हो गई थी, लेकिन उन्हें इसके लिए IIFA का अवॉर्ड मिला।

मर्डर 2 से मिली असली पहचान, बोल्ड सीन करने में डर रही थीं

साल 2008 में जैकलीन ने फिल्म जाने कहां से आई है में काम किया, लेकिन यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई। इसके बाद उन्हें लगभग एक साल तक कोई काम नहीं मिला।फिर एक दिन अचानक उनके पास मुकेश भट्ट का फोन आया। उन्होंने कहा- हम तुम्हें मर्डर 2 के लिए कास्ट करना चाहते हैं।

जैकलीन के मुताबिक, मर्डर 2 का नाम सुनते ही उनके मन में पहला सवाल यही आया कि मर्डर तो एक काफी बोल्ड फिल्म थी और उन्होंने हाल ही में अलादीन जैसी फिल्म की थी। जैकलीन ने कहा- मैंने साफ मना कर दिया। मैंने कहा कि मैं कंफर्टेबल नहीं हूं, यह फिल्म मैं नहीं कर पाऊंगी। हालांकि मैं मुकेश भट्ट के संपर्क में रही। उन्होंने मुझे समझाया कि तुम ये रोल अच्छे से कर सकती हो। गोवा पहुंचने के बाद मैंने एक बार फिर उनको मना कर दिया, लेकिन फिर आखिरकार हामी भर दी। ये बातें एक्ट्रेस ने मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में बताई थीं।

मर्डर 2 सिर्फ हिट ही नहीं, बल्कि जैकलीन के करियर का टर्निंग पॉइंट भी साबित हुई। इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ जैकलीन के बोल्ड लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और उन्हें बॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई। फिर जैकलीन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद वह हाउसफुल 2, रेस 2, किक और जुड़वां 2 जैसी फिल्मों में नजर आईं।

बोली का उड़ता था मजाक, खुद को आउटसाइडर महसूस किया

जैकलीन का एक्सेंट श्रीलंकन होने के कारण शुरुआत में उन्हें हिंदी बोलने में काफी मुश्किल होती थी। कई बार उनकी फिल्मों में डबिंग करानी पड़ती थी। जब भी किसी फिल्म की बात होती, तो सबसे पहले भाषा को लेकर ही परेशानी सामने आती थी।

जैकलीन ने सिने ब्लिट्ज मैगजीन के साथ बातचीत में बताया था कि एक्टिंग की शुरुआत में वे किसी भी फिल्म को करने से पहले वर्कशॉप नहीं किया करती थीं, जिसकी वजह से सेट पर उन्हें कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

उनकी बोली का कई बार मजाक उड़ाया गया, जिससे उन्हें बॉलीवुड में एक आउटसाइडर जैसा महसूस होता था। हालांकि फिर उन्होंने फिल्म के सेट पर जाने से पहले वर्कशॉप करना शुरू किया, जिससे चीजें बेहतर होने लगीं। उन्हें हिंदी बोलने में अब ज्यादा दिक्कत नहीं होती।

नाक की सर्जरी करवाने की मिली सलाह, कहते थे पासपोर्ट में उम्र कम लिखवाओ

जैकलीन जब इंडस्ट्री में नई थीं, तब कई लोगों ने उन्हें नाक की सर्जरी करवाने की सलाह दी थी। पिंकविला से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे कहा गया था अपना नाम ‘मुस्‍कान’ रख लो। मेरी एजेंसी ने भी कहा कि आपका नाम बहुत वेस्‍टर्न है, इस नाम के साथ आपका काम यहां कैसे चलेगा। यही नहीं लोगों ने मेरी आइब्रो तक को डार्क करने तक की बात कही। ऐसी कई अजीब सी चीजें मुझसे कही गईं, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा बुरा तब लगा था जब दिवाली पार्टी में मैं पारंपरिक भारतीय कपड़ों में थी। तब मुझे देखकर मेरे ही तीन एक्टर दोस्तों ने कहा, ‘कितनी भी कोशिश कर लो तुम इंडियन नहीं हो।

इसके अलावा एक एक्टर ने उन्हें 30 की उम्र को लेकर डराया और यहां तक कहा कि पासपोर्ट में उम्र बदलवा लो, क्योंकि 30 के बाद लड़कियों को काम नहीं मिलता। यह सुनकर जैकलीन नर्वस हो गई थीं, लेकिन अब उन्हें खुशी है कि महिलाओं को हर उम्र में काम मिल रहा है।

एक नजर जैकलीन की लव लाइफ पर…

जैकलीन न केवल अपनी प्रोफेशनल लाइफ, बल्कि लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उनका नाम प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा, सलमान खान और ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ भी जुड़ चुका है।

बिन राशिद अली खलीफा

जैकलीन का नाम कथित तौर पर बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा के साथ भी जुड़ा था। एक्ट्रेस लगभग 10 साल तक प्रिंस के साथ रिलेशनशिप में रहीं, लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस होने के चलते उन्होंने यह रिश्ता खत्म कर दिया था।

बिन राशिद अली खलीफा के साथ जैकलीन।

बिन राशिद अली खलीफा के साथ जैकलीन।

साजिद खान

जैकलीन का नाम उनसे 15 साल बड़े साजिद खान के साथ भी जुड़ा था। दोनों ने लगभग दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया। साजिद ने जैकलीन के करियर में मदद की और उन्हें हाउसफुल सीरीज में मौका दिलवाया। साल 2012 में दोनों की शादी की चर्चाएं भी सामने आई थीं और सेट पर लोग जैकलीन को ‘भाभी’ कहकर पुकारते थे। हालांकि कहा जाता है कि साजिद के पजेसिव और कंट्रोलिंग बिहेवियर के चलते 2013 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

साजिद खान के साथ जैकलीन।

साजिद खान के साथ जैकलीन।

सलमान खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा से भी जुड़ा नाम

सलमान खान और जैकलीन के रिलेशनशिप की अफवाह फिल्म किक के सेट से शुरू हुई थी। हालांकि जैकलीन ने एक इंटरव्यू में यही बात कही थी कि वो और सलमान सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच कुछ भी नहीं है।

जैकलीन का नाम कुछ समय के लिए सिद्धार्थ के साथ भी जुड़ा था। इन दोनों के रिश्ते की अफवाह फिल्म ए जेंटलमैन की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। आलिया भट्ट और सिद्धार्थ के ब्रेकअप की वजह जैकलीन को ही माना जाता है।

दोनों एक साथ कॉफी विद करण शो में भी नजर आए थे।

दोनों एक साथ कॉफी विद करण शो में भी नजर आए थे।

ठग सुकेश से जुड़ा नाम, वायरल हुई थीं प्राइवेट तस्वीरें

जैकलीन फर्नांडिस का नाम तब सबसे ज्यादा विवादों में आया, जब उनका नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा। दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चल रहा है। जांच के दौरान सुकेश ने दावा किया था कि वह जैकलीन के साथ रिलेशनशिप में था। बाद में दोनों की कुछ प्राइवेट तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिससे यह विवाद और ज्यादा बढ़ गया था।

जैकलीन ने भी इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया था। उनका कहना था कि उनका सुकेश चंद्रशेखर से कोई निजी रिश्ता नहीं था और वह भी उसकी साजिश का शिकार हुई थीं। जैकलीन ने आरोप लगाया कि सुकेश ने खुद को एक नामी बिजनेसमैन बताकर उन्हें गुमराह किया और इस बहाने उनके करीब आया। उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआत में उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि सुकेश कौन है और वह किन आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है।

ठग सुकेश के साथ जैकलीन की वायरल तस्वीर।

ठग सुकेश के साथ जैकलीन की वायरल तस्वीर।

सुकेश ने लव लेटर लिखकर जताया था प्यार

तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर कई बार जैकलीन के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुका है। कभी वह उनके जन्मदिन पर चिट्ठियां भेजता है, तो कभी यॉट और महंगे तोहफे देने का दावा करता है। उसने जेल से कई प्रेम पत्र भी लिखे, जिनमें उसने खुद को जैकलीन का सच्चा प्रेमी बताया।

जैकलीन ने दिसंबर 2023 में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने ED द्वारा उनके खिलाफ दायर ₹200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले और दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट को रद्द करने की मांग की थी। इस याचिका में जैकलीन ने दावा किया था कि वह ठग सुकेश चंद्रशेखर की साजिश का शिकार हुई हैं। हालांकि 3 जुलाई 2025 को दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। कोर्ट के आदेश के अनुसार, उनके खिलाफ जांच जारी रहेगी और उन्हें देश छोड़ने से पहले अदालत को सूचित करना होगा।

कैसे हुई थी जैकलीन-सुकेश की पहली मुलाकात

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन और सुकेश की मुलाकात उनके मेकअप आर्टिस्ट के जरिए हुई थी। सुकेश ने पहली बार जैकलीन से संपर्क करने के लिए उनके मेकअप आर्टिस्ट की मदद ली थी। उसने झूठ बोलकर खुद को गृह मंत्रालय का बड़ा अफसर और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का रिश्तेदार बताया था।

——————

बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें..

हंसिका मोटवानी @34,सहेली का घर तोड़ने का आरोप:शादी टूटने का दावा, साउथ में मंदिर बनने पर कहा था- देवी से तुलना न करें

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली हंसिका मोटवानी को जितनी बड़ी सफलता साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मिली, उतनी बॉलीवुड में नहीं मिली। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed