1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आमिर खान के भाई फैसल खान ने कुछ समय पहले दिए गए एक इंटरव्यू में परिवार पर कई तरह के आरोप लगाए थे। उन्होंने ये कहा था कि आमिर और परिवार ने उन्हें एक साल तक एक कमरे में बंद रखा था। हालांकि अब परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर साफ किया है कि परिवार ने मेडिकल एक्सपर्ट्स की सलाह पर उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए कुछ कदम उठाए थे, जिन्हें फैसल पहले भी गलत तरीके से पेश कर चुके हैं। बता दें कि फैसल सिजोफ्रेनिया के मरीज रह चुके हैं और उन्हें ये लगने लगा था कि आसपास के लोग उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। इसके अलावा स्टेटमेंट में परिवार ने इस निजी मसले को गपशप का टॉपिक बनाने से बचने की विनती की है।
परिवार द्वारा जारी किए स्टेटमेंट में लिखा गया है-
मीडिया से संवेदनशीलता दिखाने का निवेदन है। हम फैसल द्वारा अपनी मां जीनत ताहिर हुसैन, बहन निखत हेगड़े और भाई आमिर पर की गई आहत करने वाली और मिसलीडिंग प्रस्तुति से व्यथित हैं। चूंकि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इन घटनाओं को गलत तरीके से पेश किया है, हम अपने इरादों को स्पष्ट करना और एक परिवार के रूप में अपने आपसी एकजुटता को दोहराना जरूरी समझते हैं।
आगे लिखा गया है-
यह साझा करना महत्वपूर्ण है कि फैसल से जुड़े हर निर्णय परिवार ने सामूहिक रूप से, कई चिकित्सकीय विशेषज्ञों से परामर्श करके, केवल प्रेम, करुणा और उनके भावनात्मक एवं मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए लिए हैं। इसी कारण, हमने अपने परिवार के लिए कठिन और पीड़ादायक इस दौर के विवरण को सार्वजनिक रूप से साझा करने से परहेज किया है। हम मीडिया से संवेदनशीलता की अपील करते हैं और आग्रह करते हैं कि इस पर्सनल सब्जेक्ट को सनसनीखेज, भड़काऊ और आहत करने वाली गपशप में न बदलें।
इस स्टेटमेंट के आखिर में रीना दत्ता, जुनैद खान, आइरा खान, फरहत दत्ता, राजीव दत्ता, किरण राव, संतोष हेगड़े, सेहर हेगड़े, मंसूर खान, नुजहत खान, इमरान खान, टीना फोंसेका, जैन मैरी खान, पाब्लो खान के नाम लिखे हैं। हालांकि इस स्टेटमेंट में आमिर का नाम मेंशन नहीं है।
फैसल, आमिर के साथ फिल्म मेला में काम कर चुके हैं।